ETV Bharat / state

बेतिया: विजयी मेयर, उपमेयर और पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की दिलाई गई शपथ, प्रभारी डीएम मौजूद - बेतिया डीएम ऑफिस में शपथ ग्रहण समारोह

बेतिया में नगर निकाय चुनाव के बाद जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ दिलाया गया है. प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि जो भी कार्रवाई आपलोग करें वो बिल्कुल विधि सम्मत होने चाहिए. जिसके बाद सारे लोगों ने अपने कर्तव्यों को पालन करने का वचन दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में शपथ ग्रहण
बेतिया में शपथ ग्रहण
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 6:21 PM IST

मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया में आज नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर के साथ पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इन जनप्रतिनिधियों के लिए समाहरणालय के सभागार भवन में व्यवस्था की गई. जहां नगरपालिका बेतिया के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित सभी पार्षदों को प्रभारी जिलाधिकारी के मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ेंः पटना मेयर चुनावः सीता साहू दोबारा 60 हजार मतों से जीती, कहा-यह विकास की जीत

मेयर के साथ पार्षदों का शपथ ग्रहण: पश्चिम चंपारण स्थित समाहरणालय के सभागार भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. जहां मुख्य पार्षद गरिमा देवी सिकारिया, उप मुख्य पार्षद गायत्री देवी सहित सहित कई पार्षदों को शपथ दिलाया गया. वहां पर शपथ दिलाने के लिए प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में कुल 46 पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण किया.

विकास के लिए होगा काम- कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नवनियुक्त मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि मैंने आज 13 जनवरी को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. सबसे पहले मैं जिलाधिकारी महोदय को इसके लिए धन्यवाद दुंगी. इसके साथ ही यहां की जनता जनार्दन को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया करती हूं. मेरे कार्यकाल में जो भी यहां की जनता के लिए, जिला के विकास के लिए काम होगा उसपर सबसे ज्यादा ध्यान देते हुए काम करने का प्रयत्न करूंगी.

गरिमा देवी सिकारिया ने कहा
गरिमा देवी सिकारिया ने कहा

"नगर निकाय चुनाव में जितने भी जनप्रतिनिधि जीतकर आए हैं. उन सभी लोगों का आज शपथ ग्रहण कराया गया है. आज की तिथि से सारे लोग अपना योगदान करेंगे और अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे".- अनिल कुमार, प्रभारी, जिला पदाधिकारी

प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जितने भी जनप्रतिनिधि जीतकर आए हैं. उन सभी लोगों का आज शपथ ग्रहण कराया गया है. आज की तिथि से सारे लोग अपना योगदान करेंगे और अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे. इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारियों की भी उपस्थिति रही.

कई अधिकारियों की मौजूदगी:वहीं शपथ दिलाने के बाद प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा सभी नव निर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभाकानाएं दी गई. साथ ही उन्हें पद धारण करते हुए विधिसम्मत तरीके से कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने की नसीहत भी दी गई.

ये भी पढ़ें-पटना की चुनी हुई पहली डिप्टी मेयर ने कहा.. 'महिला सुरक्षा पर काम करना मेरी प्राथमिकता'

मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

पश्चिम चंपारण: बिहार के बेतिया में आज नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर के साथ पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इन जनप्रतिनिधियों के लिए समाहरणालय के सभागार भवन में व्यवस्था की गई. जहां नगरपालिका बेतिया के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित सभी पार्षदों को प्रभारी जिलाधिकारी के मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ेंः पटना मेयर चुनावः सीता साहू दोबारा 60 हजार मतों से जीती, कहा-यह विकास की जीत

मेयर के साथ पार्षदों का शपथ ग्रहण: पश्चिम चंपारण स्थित समाहरणालय के सभागार भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. जहां मुख्य पार्षद गरिमा देवी सिकारिया, उप मुख्य पार्षद गायत्री देवी सहित सहित कई पार्षदों को शपथ दिलाया गया. वहां पर शपथ दिलाने के लिए प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में कुल 46 पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण किया.

विकास के लिए होगा काम- कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नवनियुक्त मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि मैंने आज 13 जनवरी को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. सबसे पहले मैं जिलाधिकारी महोदय को इसके लिए धन्यवाद दुंगी. इसके साथ ही यहां की जनता जनार्दन को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया करती हूं. मेरे कार्यकाल में जो भी यहां की जनता के लिए, जिला के विकास के लिए काम होगा उसपर सबसे ज्यादा ध्यान देते हुए काम करने का प्रयत्न करूंगी.

गरिमा देवी सिकारिया ने कहा
गरिमा देवी सिकारिया ने कहा

"नगर निकाय चुनाव में जितने भी जनप्रतिनिधि जीतकर आए हैं. उन सभी लोगों का आज शपथ ग्रहण कराया गया है. आज की तिथि से सारे लोग अपना योगदान करेंगे और अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे".- अनिल कुमार, प्रभारी, जिला पदाधिकारी

प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जितने भी जनप्रतिनिधि जीतकर आए हैं. उन सभी लोगों का आज शपथ ग्रहण कराया गया है. आज की तिथि से सारे लोग अपना योगदान करेंगे और अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे. इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारियों की भी उपस्थिति रही.

कई अधिकारियों की मौजूदगी:वहीं शपथ दिलाने के बाद प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा सभी नव निर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभाकानाएं दी गई. साथ ही उन्हें पद धारण करते हुए विधिसम्मत तरीके से कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने की नसीहत भी दी गई.

ये भी पढ़ें-पटना की चुनी हुई पहली डिप्टी मेयर ने कहा.. 'महिला सुरक्षा पर काम करना मेरी प्राथमिकता'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.