बगहा: बिहार के बगहा में वाल्मीकीनगर इंस्पेक्टर शशिशेखर चौहान की मौत (SI Dead Body In bagaha) हो गई. जानकारी के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें छत से गिरा हुआ देखा. तभी पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उन्हें अनुंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि वहां पहुंचते ही अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि कर दी. एसपी के मुताबिक उनकी तबीयत खराब चल रही थी.
ये भी पढे़ं- Nalanda News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, नाराज परिजनों ने जमकर काटा बवाल
"उनकी तबीयत भी खराब चल रही थी. थाना परिसर में कुछ पुलिसवालों ने उन्हें गिरा हुआ देखा. तब अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से अनुमंडल अस्पताल में मौत होने की पुष्टि कर दी गई"- किरण कुमार गोरख जाधव , एसपी
प्रभार सौंपने गए इंस्पेक्टर की मौत: वाल्मिकीनगर थाना इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने तीन दिन पहले ही एसपी कार्यालय से मद्य निषेध प्रभारी के तौर पर योगदान किया था. तभी वाल्मीकिनगर थाना अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यों का प्रभार देने के लिए वाल्मीकि नगर थाना गए हुए थे. इसी बीच आज सुबह पुलिसकर्मियों ने अचानक थाना परिसर में बेहोशी की हालत में उन्हें खून से लहूलुहान होकर गिरा हुआ पाया. मौजूद पुलिस कर्मियों का कहना है कि वे चक्कर आने के बाद छत से नीचे गिर गए होंगे.
छत से कूदकर आत्महत्या की आशंका: कुछ स्थानीय लोगों को आशंका है कि थानाध्यक्ष ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. उनलोगों के अनुसार छत और सीढ़ी पर ऊंची रेलिंग है. उस जगह से गिर पाना संभव नहीं है. हालांकि इंस्पेक्टर की मौत के बाद बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
एसपी ने कहा मिली थी नई जिम्मेदारी: उनके अनुसार आज सुबह जानकारी मिली कि इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान को पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरा हुआ पाया. जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी मौत होने की पुष्टि की गई. एसपी ने कहा कि इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन के आधार पर बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष के पद से हटाकर कार्यालय में जिम्मेवारी सौंपी गई थी. उनकी मौत पूरे पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.
एक बेटा और बेटी भी: इधर, जानकारी मिलने के बाद घर में चीख पुकार मच गई. विगत डेढ़ साल से शशिशेखर चौहान वाल्मीकीनगर थाना में पदस्थापित थे. तीन दिन पहले ही उन्हें नई जिम्मेवारी मिली थी. वो अपना पदभार सौंपने के लिए वाल्मीकीनगर गए थे. जानकारी मिली है कि इनके दो बेटे और एक बेटी है.