बेतिया: नदियां उफान पर हैं, तो लोग अपनी जान हथेली पर डालकर जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं. इन्हीं सब के बीच कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो शायद जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. छोटे-छोटे बच्चे नदी में कूदकर खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं.
चनपटिया के सिकरहना नदी का जलस्तर इन दिनों उफान पर है. इसी नदी में बने लोहे के रेलवे ब्रिज से छोटे-छोटे बच्चे नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई दिए. बच्चों का ये खतरनाक स्टंट कैमरे में हुआ है. स्टंट में एक पुल से छलांग लगा बच्चे दूसरे पुल में बांधी हुई रस्सी के सहारे खुद को नदी से निकालते हैं. ऐसे में जरा सी लापरवारी इनकी एक बड़े हादसे को दावत देती नजर आती है.
- हालांकि, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच यहां मौजूद सभी लोगों को भगा दिया है. आगे के लिए सख्त चेतावनी दी है.
महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
जिले के में एक महिला ने रेलवे ट्रैक पुल से नदी में छलांग लगा दी. सुसाइड करने के इरादे से आई महिला काफी देर तक नदी में गोते लगाती रही. वहीं, मौजूद प्रशिक्षित तैराक ग्रामीणों ने आनन-फानन में नदी में कूद उस महिला को बाहर निकाला.
मामला धुमनगर रेलवे ट्रैक पुल का है. महिला शिकारपुर थाना के तकिया गांव की रहने वाली बताई जा रही है. धुमनगर गांव के करीमन और दिनेश समेत 5 युवकों ने महिला की जान बचाई है. युवकों की चारों तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. इस पूरे मामले का वीडियो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बना लिया.
(अपील- उक्त स्टंट करना वास्तव में जानलेवा है, इसलिए ऐसा कभी न करें.)