बेतिया: जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अनिश्चितकालीन धरना का ऐलान किया है. भेदभाव का आरोप लगाते हुए विद्यार्थियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया.
परीक्षा सेंटर बदलने से नाराज हैं छात्र
दरअसल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. उनका कहना है कि अचानक उनके परीक्षा सेंटर को बदलकर बेतिया से मोतिहारी कर दिया गया है. परीक्षा के 48 घंटे पहले हमें सूचना दी गई कि परीक्षा केंद्र मोतिहारी कर दिया गया है. इसके कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों ने दी चेतावनी
छात्रों ने मांग की है कि उनके परीक्षा केंद्र को वापस से बेतिया कर दिया जाए. अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उनका ये प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वो इमरजेंसी सेवा को भी बंद कर देंगे.