ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा उन्नयन ऐप, बच्चे बोले- अब घर पर भी हो रही पढ़ाई - बिहार दूरदर्शन

कुंदन कुमार ने इस योजना का शुभारंभ बांका जिले में डीएम रहते हुए किया था. जिसके तहत सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शिक्षा दी जा रही है. अब यही योजना 6 से लेकर इंटर वर्ग तक के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है.

west champaran
west champaran
author img

By

Published : May 19, 2020, 12:41 PM IST

पश्चिम चंपारणः लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के बंद होने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में सरकार की उन्नयन योजना लाखों छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है और बच्चे अब ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. इससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की भी चिंता खत्म हो गई है.

west champaran
उन्नयन ऐप

ऐप बना वरदान
कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन ने देश के शिक्षण संस्थानों पर भी तालाबंदी करवा दी है. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के बंद होने से बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही थी, जिससे बच्चे और उनके अभिभावक खासे परेशान थे. लेकिन उनकी चिंता उन्नयन ऐप से दूर हो गई. सरकारी सहित निजी स्कूल के बच्चे इस ऐप का उपयोग कर ऑनलाइन पढ़ाई कर लाभान्वित हो रहे हैं.

west champaran
दूरदर्शन पर उन्नयन योजना

फेसबुक के जरिए दी जानकारी
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने फेसबुक के जरिए कक्षा 6 से इंटर तक के बच्चों के उन्नयन ऐप के जरिए घर बैठे पढ़ाई करने की जानकारी दी. बता दें कि कुंदन कुमार ने इस योजना का शुभारंभ बांका जिला में डीएम रहते हुए किया था. जिसके तहत सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शिक्षा दी जा रही है. अब यही योजना वर्ग 6 से लेकर इंटर तक के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है.

देखें रिपोर्ट

अभिभावकों की चिंता हुई दूर
बता दें कि अब तक लाखों छात्र छात्रा इस ऐप से पढ़ाई कर रहे हैं. बिहार दूरदर्शन पर भी उन्नयन योजना से पढ़ाई करवाई जा रही है. उन्नयन ऐप से पढ़ाई कर रहे छात्रों ने डीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. वे घर बैठे मोबाइल पर ही सभी विषयों की पढ़ाई कर ले रहे हैं. वहीं, अभिभावकों का कहना है कि इस ऐप ने उनकी चिंता को दूर कर दिया है और बच्चे अब अच्छे से पढ़ रहे हैं.

पश्चिम चंपारणः लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के बंद होने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में सरकार की उन्नयन योजना लाखों छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है और बच्चे अब ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. इससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों की भी चिंता खत्म हो गई है.

west champaran
उन्नयन ऐप

ऐप बना वरदान
कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन ने देश के शिक्षण संस्थानों पर भी तालाबंदी करवा दी है. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों के बंद होने से बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही थी, जिससे बच्चे और उनके अभिभावक खासे परेशान थे. लेकिन उनकी चिंता उन्नयन ऐप से दूर हो गई. सरकारी सहित निजी स्कूल के बच्चे इस ऐप का उपयोग कर ऑनलाइन पढ़ाई कर लाभान्वित हो रहे हैं.

west champaran
दूरदर्शन पर उन्नयन योजना

फेसबुक के जरिए दी जानकारी
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने फेसबुक के जरिए कक्षा 6 से इंटर तक के बच्चों के उन्नयन ऐप के जरिए घर बैठे पढ़ाई करने की जानकारी दी. बता दें कि कुंदन कुमार ने इस योजना का शुभारंभ बांका जिला में डीएम रहते हुए किया था. जिसके तहत सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की शिक्षा दी जा रही है. अब यही योजना वर्ग 6 से लेकर इंटर तक के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है.

देखें रिपोर्ट

अभिभावकों की चिंता हुई दूर
बता दें कि अब तक लाखों छात्र छात्रा इस ऐप से पढ़ाई कर रहे हैं. बिहार दूरदर्शन पर भी उन्नयन योजना से पढ़ाई करवाई जा रही है. उन्नयन ऐप से पढ़ाई कर रहे छात्रों ने डीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. वे घर बैठे मोबाइल पर ही सभी विषयों की पढ़ाई कर ले रहे हैं. वहीं, अभिभावकों का कहना है कि इस ऐप ने उनकी चिंता को दूर कर दिया है और बच्चे अब अच्छे से पढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.