पश्चिमी चंपारणः जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव की गिरफ़्तारी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह लोग विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही नीतीश और भाजपा की प्रायोजित कार्रवाई बता रहे हैं. नरकटियागंज में जाप के छात्र नेता ने पप्पू यादव की रिहाई की मांग करते हुए एम्बुलेंस प्रकरण में बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की.
सांसद को बचाने के लिए पूरा सिस्टम लगा दिया
पप्पू यादव की गिरफ़्तारी पर पार्टी के छात्र प्रदेश महासचिव सुधांशु राठौर ने बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आख़िर पप्पू यादव का जुर्म क्या है? क्या असहाय लोगों की मदद करना और सुख दुख में साथ देना जुर्म है. छुपाये गए 70 एम्बुलेंस को लोगों के सामने लाने पर बीजेपी ने अपने एक सांसद को बचाने के लिए पूरा सिस्टम लगा दिया.
ये भी पढ़ें- आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?
छात्र नेता ने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा की बाढ़ हो या कोरोना सबके सामने अगर कोई खड़ा होता है तो वह पप्पू यादव हैं. चाहे किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर हो या रेमडेसिविर इंजेक्शन लेना सबके लिए खड़ा रहते हैं. जन नेता जो हमेशा आम जनता के लिए मरता है. लेकिन सरकार को प्रोत्साहित करने के बजाय अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए ऐसे नेता को गिरफ़्तार करा दिया. सरकार जल्द पप्पू यादव को रिहा करे नहीं तो पूरे बिहार से आक्रोशित युवा नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेंगें. जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी.