मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित मुंशी सिंह कॉलेज में वर्ष 2024 में युवा निर्वाचकों की सक्रिय सहभागिता को लेकर निर्वाचन साक्षरता क्लब का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम सौरभ जोरवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर उपस्थित रहीं.
मैथिली ठाकुर ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन: निर्वाचन साक्षरता क्लब कार्यक्रम का उद्घाटन मैथिली ठाकुर, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा और डीडीसी समीर सौरभ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर अधिकारियों ने जहां युवक युवतियों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की तो वहीं मैथिली ठाकुर ने भी युवाओं को एक वोट के महत्व के बारे में बताते हुए निश्चित रुप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
स्टेट आइकॉन ने वोट देने की अपील की: मैथिली ठाकुर ने युवक-युवतियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक जागरूक नागरिक बनें तभी वे अपना अच्छा प्रत्याशी चुन सकते हैं. देश को आगे बढ़ाने के लिए और राष्ट्र सेवा के लिए सभी युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि हम अपने एक मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं.
"सभी लोग एक जागरूक नागरिक बनें. तभी वे अपना अच्छा प्रत्याशी चुन सकते हैं. देश को आगे बढ़ाने और राष्ट्र सेवा के लिए सभी युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करें."- मैथिली ठाकुर, स्टेट स्वीप आइकॉन, बिहार
मैथिली ठाकुर ने लोगों को खूब झुमाया: कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर ने कई गीत गाकर खूब तालियां बटोरीं. बॉलीवुड फिल्मों के गानों के अलावा मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज में मैथिली गीत भी गाया. कार्यक्रम के दौरान डीएम सोरभ जोरवाल ने मैथिली ठाकुर को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के कई युवक-युवतियों ने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया.
पढ़ें: Bihar Diwas 2023: मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज का बिखेरा जलवा, जिसने भी सुना बोल उठा- भई वाह