बेतिया: नरकटियागंज नगर परिषद के सभागार में सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई. जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए. बैठक की अध्यक्षता सभापति राधेश्याम तिवारी ने की. बैठक में आगामी 26 जनवरी को लेकर नगर में साफ-सफाई कराने और कार्यालय में झंडोत्तोलन को लेकर तैयारी संबंधी चर्चा की गई.
वहीं, साथ ही निर्मित होकर लंबे समय से बंद पड़े प्रशासनिक भवन में नगर परिषद कार्यालय को शिफ्ट करने और सैरातों की डाक करने को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावे सफाई कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्दी देने और उनके मानदेय भुगतान के लिए भी प्रस्ताव रखा गया.
प्रशासनिक भवन बनकर तैयार
उल्लेखनीय है कि करीब 7 वर्षों में नगर परिषद का प्रशासनिक भवन बनकर तैयार है. मगर कतिपय कारणों से यह मामला कई वर्षों तक उलझा रहा और नगर परिषद कार्यालय पुराने भवन में ही संचालित होता रहा. लेकिन अब नगर परिषद उस भवन में शिफ्ट होने के लिए तैयारी कर रहा है. बैठक में मुख्य रूप से उपसभापति रत्नेश सर्राफ, कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें - सवाल : क्या 5 साल नहीं चलेगी नीतीश सरकार?
जल्द शिफ्ट होगा नगर परिषद कार्यालय
'नये प्रशासनिक भवन में नगर परिषद कार्यालय को जल्द से जल्द शिफ्ट करना है. इसकी तैयारी की जा रही है. सैरातों की बंदोबस्ती की जानी है और सफाई मजदूरों को वर्दी देने का भी प्रस्ताव पास किया गया है. उन्हें वर्दी मुहैया कराया जाएगा.'- राधेश्याम तिवारी, नप सभापति