बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकिनगर के नगर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी रमपुरवा डी कंपनी के अधिकारियों और जवानों ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर रमपुरवा विद्यालय, लक्ष्मीपुर चौक मुख्य मार्ग, रमपुरवा गांव सहित अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया.
सड़क और गलियों की सफाई
एसएसबी के जवानों ने सड़क और गलियों की साफ-सफाई के साथ सड़क किनारे उगी झाड़ियों को हटाया. स्वच्छता अभियान में एसएसबी जवानों को ग्रामीणों का भी सहयोग प्राप्त हुआ. ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें अपनी भागीदारी निभाई. इस बाबत रामपुरवा डी कंपनी में तैनात निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि बापू ने स्वच्छता का संदेश दिया था जो उनकी दूरगामी सोच थी. उन्होंने कहा कि गंदगी 100 प्रकार की बीमारियों की जन्मदाता हैं. इसलिए हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने आस-पास और अपने परिवेश को साफ सुथरा रखें.