पश्चिमी चंपारण(बेतिया): नरकटियागंज में क्षेत्रीय कार्यालय बेतिया और एसएसबी के 44वीं वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने महात्मा गांधी की आगामी 151वीं जयंती को लेकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर दी है. इसी के तहत शनिवार को नगर के मुख्य मार्ग, एसएसबी केंप के साथ अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया है.
बापू के जन्मदिन से पहले SSB के जावानों ने चलाया स्वच्छता अभियान
बता दें कि एसएसबी के जवानों ने सड़क और गलियों की साफ-सफाई के साथ ही सड़क किनारे उगी झाड़ियों को भी हटाया. स्वच्छता अभियान में एसएसबी के जवानों के साथ उनके अधिकारियों ने भी काफी सहयोग दिया. इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय बेतिया और 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) नरकटियागंज के 98 जवान व अधिकारी मौजूद थे.
गंदगी को दूर करने का लिया संकल्प
वहीं, कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बापू ने स्वच्छता का संदेश दिया था जो उनकी दूरगामी सोच थी. उन्होंने बताया कि गंदगी कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देती हैं, इसलिए गंदगी को अपने आस-पास भटकने भी नही देना चाहिए. उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान गंदगी को दूर करने का लेकर संकल्प लिया गया है.