पश्चिमी चंपारण: बेतिया में एसएसबी 44वीं वाहिनी में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 14 दिसंबर को किया गया. 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कोविड-19 के सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किया गया.
21 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मोटर ड्राइविंग के 21 प्रशिक्षुओं को 30 दिवसीय प्रशिक्षण निजी संस्था द्वारा एसएसबी के देखरेख में दिया गया. जिसका समापन प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में पहली कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बोले रामबाबू- 'डर के आगे जीत है'
कोविड-19 बचाव की दी जानकारी
इस दौरान कमांडेंट अनिल कुमार ने कोविड-19 बचाव की जानकारी दी. इसके साथ भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार और कर्तव्य पर विचार व्यक्त किए. सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.