ETV Bharat / state

SSB जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा से 10 लाख का छुहारा किया जब्त - तस्कर

तस्कर गंडक नदी के रास्ते 3 नाव से तस्करी कर 87 बोरा छुहारा ले जा रहे थे. जिसे एसएसबी ने छापेमारी कर जब्त कर लिया. जब्त सामान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

बगहा
बगहा
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:33 PM IST

पश्चिमी चंपारण: जिले में एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 87 बोरा छुहारा और मटर जब्त किया है. तस्कर ये सामान इंडो-नेपाल सीमा से गुजरने वाले गंडक नदी में शनिवार की देर रात नाव पर लादकर भारत की सीमा में लेकर आ रहे थे.

87 बोरा छुहारा और मटर जब्त
बताया जाता है कि इंडो नेपाल में तस्करी करने को लेकर तस्करों के लिए गंडक नदी सेफ जोन बनता जा रहा है. वहीं, शनिवार की देर रात तस्कर 3 नावों पर 87 बोरा छुहारा और मटर लेकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे. तभी एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्करी का सामान और नाव ही जब्त कर लिया.

बगहा
एसएसबी ने तीन नाव भी किए जब्त

एसएसबी के उपनिरीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी
इंडो नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर अंतर्गत गंडक नदी स्थित तेलफाट घाट के पास एसएसबी के उपनिरीक्षक केएच बोबो सिंह के नेतृत्व में कुल 20 जवानों ने छापेमारी किया. जिसमें 50 बोरा छुहारा, 24 बोरा मटर दाल और 13 बोरा सफेद मटर सहित 3 नाव जब्त किए गए. बता दें कि अंधेरे में चलाए गए इस छापेमारी अभियान में तस्कर सामान और नाव छोड़ फरार हो गए. जब्त किए गए सामानों की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है.

पश्चिमी चंपारण: जिले में एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 87 बोरा छुहारा और मटर जब्त किया है. तस्कर ये सामान इंडो-नेपाल सीमा से गुजरने वाले गंडक नदी में शनिवार की देर रात नाव पर लादकर भारत की सीमा में लेकर आ रहे थे.

87 बोरा छुहारा और मटर जब्त
बताया जाता है कि इंडो नेपाल में तस्करी करने को लेकर तस्करों के लिए गंडक नदी सेफ जोन बनता जा रहा है. वहीं, शनिवार की देर रात तस्कर 3 नावों पर 87 बोरा छुहारा और मटर लेकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे. तभी एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्करी का सामान और नाव ही जब्त कर लिया.

बगहा
एसएसबी ने तीन नाव भी किए जब्त

एसएसबी के उपनिरीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी
इंडो नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर अंतर्गत गंडक नदी स्थित तेलफाट घाट के पास एसएसबी के उपनिरीक्षक केएच बोबो सिंह के नेतृत्व में कुल 20 जवानों ने छापेमारी किया. जिसमें 50 बोरा छुहारा, 24 बोरा मटर दाल और 13 बोरा सफेद मटर सहित 3 नाव जब्त किए गए. बता दें कि अंधेरे में चलाए गए इस छापेमारी अभियान में तस्कर सामान और नाव छोड़ फरार हो गए. जब्त किए गए सामानों की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है.

Intro:एसएसबी 21 वी वाहिनी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 87 बोरा छुहारा व मटर जब्त किया है। इंडो नेपाल सीमा से गुजरने वाले गंडक नदी में शनिवार की देर रात नाव पर लादकर तस्कर ये सामान भारत की सीमा में लेकर आ रहे थे। Body:नाव पर लदा 87 बोरा छुहारा व मटर हुआ जब्त।
तस्करों के लिए गंडक नदी सेफ जोन बनता जा रहा है। शनिवार की देर रात तस्कर तीन नावों पर 87 बोरा छुहारा व मटर लेकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थे। तभी एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्करी का सामान नाव के साथ ही जब्त कर लिया।
एसएसबी के उपनिरीक्षक के नेतृत्व में हुई छापेमारी।
इंडो नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर अंतर्गत गंडक नदी स्थित तेलफाट घाट के पास एसएसबी के उपनिरीक्षक केएच बोबो सिंह के नेतृत्व में कुल 20 जवानों ने छापेमारी किया जिसमें 50 बोरा छुहारा, 24 बोरा मटर दाल व 13 बोरा सफेद मटर सहित तीन नाव जब्त किए गए।Conclusion:अंधेरे का फायदा उठा तस्कर हुए फरार।
अर्ध रात्रि में चलाए गए इस छापेमारी अभियान में तस्कर सामान व नाव छोड़ फरार हो गए। जब्त किए गए सामानों की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.