पश्चिम चंपारण(बगहा): नेपाल आर्म्ड फोर्स और एसएसबी के बीच समन्यवय बैठक का आयोजन किया गया. समन्वय बैठक 21वीं बटालियन की डी कंपनी हेड क्वार्टर रमपुरवा में संपन्न हुआ. 65 वीं वाहिनी के श्री पंकज डंगवाल द्वितीय कमान अधिकारी ने इस बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें दोनों देशों के हितों पर चर्चा की गई.
दोनों देशों के हित पर चर्चा
नेपाल आर्म्ड फोर्स और एसएसबी के बीच समन्यवय बैठक की अध्यक्षता 65 वीं वाहिनी के श्री पंकज डंगवाल द्वितीय कमान अधिकारी ने की. इस बैठक में नेपाल एपीएफ की तरफ से श्री महेश अधिकारी एसपी 26 बटालियन वेस्ट नवल परासी ने विभिन्न पहलुओं को एसएसबी के समक्ष रखा. वहीं एसएसबी के श्री इबो चोबा कार्यवाहक कमांडेंट 21 वीं वाहिनी ने भी कई ऐसे मुद्दों पर विचार विमर्श किए जो दोनों देशों के हित में थे.
यह भी पढ़ें- बिहार की सियासी खेती! किसानों का गुस्सा फूटा तो जवाब देना पड़ जाएगा मुश्किल
सीमा पर सुरक्षा को लेकर हुई बैठक
इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा की स्थिति, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना, सूचनाओं को दोनों बल के बीच साझा करना, कोविड-19 की स्थिति आदि जैसे मुद्दों को लेकर नेपाल और भारत दोनों देशों के बीच बैठक में परिचर्चा हुई.