ETV Bharat / state

बगहा: सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा - meeting in ssb camp in bagaha

नेपाल के एपीएफ और भारत के एसएसबी अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक संपन्न हुई. 21वीं बटालियन की डी कंपनी हेड क्वार्टर रमपुरवा में यह बैठक की गई. जिसमें कई ऐसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया जो दोनों देशों के हित में है.

meeting in ssb camp in bagaha
meeting in ssb camp in bagaha
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:00 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): नेपाल आर्म्ड फोर्स और एसएसबी के बीच समन्यवय बैठक का आयोजन किया गया. समन्वय बैठक 21वीं बटालियन की डी कंपनी हेड क्वार्टर रमपुरवा में संपन्न हुआ. 65 वीं वाहिनी के श्री पंकज डंगवाल द्वितीय कमान अधिकारी ने इस बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें दोनों देशों के हितों पर चर्चा की गई.

दोनों देशों के हित पर चर्चा
नेपाल आर्म्ड फोर्स और एसएसबी के बीच समन्यवय बैठक की अध्यक्षता 65 वीं वाहिनी के श्री पंकज डंगवाल द्वितीय कमान अधिकारी ने की. इस बैठक में नेपाल एपीएफ की तरफ से श्री महेश अधिकारी एसपी 26 बटालियन वेस्ट नवल परासी ने विभिन्न पहलुओं को एसएसबी के समक्ष रखा. वहीं एसएसबी के श्री इबो चोबा कार्यवाहक कमांडेंट 21 वीं वाहिनी ने भी कई ऐसे मुद्दों पर विचार विमर्श किए जो दोनों देशों के हित में थे.

यह भी पढ़ें- बिहार की सियासी खेती! किसानों का गुस्सा फूटा तो जवाब देना पड़ जाएगा मुश्किल

सीमा पर सुरक्षा को लेकर हुई बैठक
इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा की स्थिति, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना, सूचनाओं को दोनों बल के बीच साझा करना, कोविड-19 की स्थिति आदि जैसे मुद्दों को लेकर नेपाल और भारत दोनों देशों के बीच बैठक में परिचर्चा हुई.

पश्चिम चंपारण(बगहा): नेपाल आर्म्ड फोर्स और एसएसबी के बीच समन्यवय बैठक का आयोजन किया गया. समन्वय बैठक 21वीं बटालियन की डी कंपनी हेड क्वार्टर रमपुरवा में संपन्न हुआ. 65 वीं वाहिनी के श्री पंकज डंगवाल द्वितीय कमान अधिकारी ने इस बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें दोनों देशों के हितों पर चर्चा की गई.

दोनों देशों के हित पर चर्चा
नेपाल आर्म्ड फोर्स और एसएसबी के बीच समन्यवय बैठक की अध्यक्षता 65 वीं वाहिनी के श्री पंकज डंगवाल द्वितीय कमान अधिकारी ने की. इस बैठक में नेपाल एपीएफ की तरफ से श्री महेश अधिकारी एसपी 26 बटालियन वेस्ट नवल परासी ने विभिन्न पहलुओं को एसएसबी के समक्ष रखा. वहीं एसएसबी के श्री इबो चोबा कार्यवाहक कमांडेंट 21 वीं वाहिनी ने भी कई ऐसे मुद्दों पर विचार विमर्श किए जो दोनों देशों के हित में थे.

यह भी पढ़ें- बिहार की सियासी खेती! किसानों का गुस्सा फूटा तो जवाब देना पड़ जाएगा मुश्किल

सीमा पर सुरक्षा को लेकर हुई बैठक
इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा की स्थिति, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना, सूचनाओं को दोनों बल के बीच साझा करना, कोविड-19 की स्थिति आदि जैसे मुद्दों को लेकर नेपाल और भारत दोनों देशों के बीच बैठक में परिचर्चा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.