बेतियाः बिहार के बेतिया में पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे स्प्रिट माफियाओं (Spirit Mafia Arrested In Bettiah) को मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार माफिया कई वर्षों से मझौलिया और पूर्वी चंपारण के सुगौली में स्प्रिट का कारोबार करता था और काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पटना: गार्डिनर रोड अस्पताल में भी सैनिटाइजर नहीं, सर्जिकल स्पिरिट का हो रहा इस्तेमाल
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फरार चुमन करमवा गांव में है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की. टीम ने छापेमारी कर चुमन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसकी तलाश एक ट्रक सहित 14 सौ लीटर स्प्रिट बरामदगी मामले को लेकर थी. यह घटना चार सितंबर 2021 की है. जबकि मझौलिया पुलिस को मद्य निषेध के मामले में भी 13 फरवरी 2017 से उसकी तलाश थी.
उसके खिलाफ मझौलिया थाने में चार और सुगौली थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है. चुमन पटेल अंतर जिला गिरोह से सांठ-गांठ कर शराब के धंधा में भी संलिप्त था. पुलिस पिछले 5 वर्षों से उसकी तलाश में थी.
ये भी पढ़ेंः बंगाल से स्पिरिट की खेप मुजफ्फरपुर लेकर पहुंचे थे तस्कर, पुलिस ने 6 को हथियार के साथ दबोचा
एसपी ने बताया कि उसने शराब के धंधे से बहुत संपत्ति अर्जित की है. उसकी संपति को भी जब्त करने की कार्रवाई हो रही है. फिलहाल उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है. चुमन के साथ दो अन्य धंधेबाजों को भी पकड़ा गया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP