पश्चिमी चंपारण: चनपटिया नगर पंचायत स्वच्छता में चनपटिया नगर को अच्छी रैंकिंग में लाने की मंशा से लाखों रुपये पानी की तरह बहा रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जिससे नगर पंचायत के सारे दांवों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. सूत्रों की मानें तो नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम भी आने वाली है. उसके बावजूद जगह-जगह कचरे पड़े हैं और गंदी नालियां बह रही हैं.
नगर में गंदगी का अंबार
चनपटिया नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छता का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत चीख-चीखकर उनके सारे दावों की पोल खोल रही है. नगर के मछलिहट्टा चौक नालियों सहित अन्य स्थानों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नगर के बीचो-बीच होने के बावजूद भी स्वच्छता का यह हाल है, तो नगर से बाहर की स्थिति क्या होगी? इसका अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 2021 में नगर निगम के सामने होगी कई चुनौतियां, स्वच्छ भारत मिशन के तहत होंगे कई बदलाव
"समय से कचरा उठाव नहीं होने की जानकारी मिली है. जल्द ही कचरे का उठाव कराकर स्वच्छ माहौल बनाने की दिशा में लोगों को जागरूक किया जाएगा."- शिवांशु शिवेश, नप ईओ