बेतियाः होली को लेकर गोपालपुर थाना परिसर में और सीओ मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा.
जनप्रतिनिधियों से खास अपील
होली में आपसी भाईचारे और सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने वाले को कतई नहीं बख्शा जाएगा. इसलिए होली के रंग में भंग डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन सख्त बनी रहेगी. उन्होंने थाना क्षेत्र से आए बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखें.
ये भी पढ़ें: 11 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखे तो फौरन इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को दें. अधिकारियों ने कहा कि होली में शराबियों के लिए विशेष टास्क फोर्स तैयार किया गया है. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि होली के पूर्व कहीं भी होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा. डीजे व अश्लील गाने पर पाबंदी रहेगी. वहीं लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की गई.