ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज में चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग, आधा दर्जन घर जले

पश्चिम चंपारण के हरसरी में अचानक आग (Sudden Fire in Harsari of West Champaran) लगने से लाखों की क्षति हुई है. आग लगने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि रात होने के कारण घर से कुछ निकल भी नहीं पाए. पढ़ें पूरी खबर..

चूल्हा के चिंगारी
चूल्हा के चिंगारी
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 4:08 PM IST

पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में घर में चूल्हे की चिंगारी (Fire Officer In Bihar) से आग लगने की घटना सामने आई है. जिले के नरकटियागंज प्रखंड में हरसरी इलाके में अचानक घर में आग लगने से ये क्षति हुई है. इस अगलगी में आधा दर्जन घर के सारे आवश्यक सामान जल गए. हालांकि स्थानीय लोगों और अग्निश्मन विभाग (Fire Department In Bihar) की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.


ये भी पढ़ें- बेतिया: राशन नहीं मिलने से लाभुक बेहाल, POS का सर्वर फेल, आपूर्ति ठप

जानकारी के मुताबिक हरसहरी गांव में बीती रात आग लगने से करीब आधा दर्जन फुसनुमा घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. उस समय तक बुधिया देवी, विनय तिवारी, राजु पासवान समेत आधा दर्जन लोगों के घर के सारे सामान जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि रात होने के कारण घर से कुछ निकाल भी नहीं पाया. वहीं अग्निशमन पदाधिकारी अवध कुमार दास ने बताया कि बीडीओ नरकटियागंज (BDO Narkatiyaganj) के माध्यम से यहां आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद हमारी टीम ने तुरंत दमकल की गाड़ी को तैयार किया और घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- बेतिया में 2 जगहों पर लगी आग, 15 से ज्यादा घर जलकर राख

अग्निशमन विभाग ने बताया: घटना कि जानकारी देते हुए जिला अग्निशमन पदाधिकारी (Fire Officer In Bihar) ने आग लगने के कारण की पुष्टि की. उनके अनुसार खाना बनाने के दौरान चुल्हे की चिंगारी से आग लगी है. जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों के घरों में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, रुपये, समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं पीड़ित परिवार बता रहे हैं कि हम लोगों की जो भी संपत्ति थी वो सब जल गये. खाने पीने को भी कुछ नहीं बचा है. वहीं जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लोगों ने मदद की मांग की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में घर में चूल्हे की चिंगारी (Fire Officer In Bihar) से आग लगने की घटना सामने आई है. जिले के नरकटियागंज प्रखंड में हरसरी इलाके में अचानक घर में आग लगने से ये क्षति हुई है. इस अगलगी में आधा दर्जन घर के सारे आवश्यक सामान जल गए. हालांकि स्थानीय लोगों और अग्निश्मन विभाग (Fire Department In Bihar) की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.


ये भी पढ़ें- बेतिया: राशन नहीं मिलने से लाभुक बेहाल, POS का सर्वर फेल, आपूर्ति ठप

जानकारी के मुताबिक हरसहरी गांव में बीती रात आग लगने से करीब आधा दर्जन फुसनुमा घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. उस समय तक बुधिया देवी, विनय तिवारी, राजु पासवान समेत आधा दर्जन लोगों के घर के सारे सामान जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि रात होने के कारण घर से कुछ निकाल भी नहीं पाया. वहीं अग्निशमन पदाधिकारी अवध कुमार दास ने बताया कि बीडीओ नरकटियागंज (BDO Narkatiyaganj) के माध्यम से यहां आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद हमारी टीम ने तुरंत दमकल की गाड़ी को तैयार किया और घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- बेतिया में 2 जगहों पर लगी आग, 15 से ज्यादा घर जलकर राख

अग्निशमन विभाग ने बताया: घटना कि जानकारी देते हुए जिला अग्निशमन पदाधिकारी (Fire Officer In Bihar) ने आग लगने के कारण की पुष्टि की. उनके अनुसार खाना बनाने के दौरान चुल्हे की चिंगारी से आग लगी है. जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों के घरों में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, रुपये, समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं पीड़ित परिवार बता रहे हैं कि हम लोगों की जो भी संपत्ति थी वो सब जल गये. खाने पीने को भी कुछ नहीं बचा है. वहीं जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लोगों ने मदद की मांग की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.