ETV Bharat / state

बेतिया: SSB ने साढ़े 6 लाख के गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - बेतिया समाचार

जिले में एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा का खेप बरामद किया है. इसके साथ ही तस्कर की भी गिरफ्तारी कर ली गई है.

smuggler arrested with hemp
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:16 PM IST

बेतिया: जिले में एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से 6 लाख 52 हजार रुपये के गांजा के साथ तस्कर को धर दबोचा है. एएसआई जीडी शार्दूल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.


16.3 किलोग्राम गांजा बरामद
पिलर संख्या 423 के बुद्धि माता स्थान के समीप एक युवक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करता हुआ देखा गया था. वहीं शक के आधार पर बाइक को रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान प्लास्टिक के वाटरप्रूफ पैकेट से 16.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही बाइक सवार तस्कर को भी दबोच लिया गया.


गांजा के साथ बाइक बरामद
तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र निवासी अशोक यादव के रूप में की गई है. वहीं गांजा के साथ बाइक को भी जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 7 लाख 57 हजार आंकी गई है. एसएसबी 44वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की खेप लेकर तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है. इसके बाद टीम गठित कर तस्कर और गांजा को जब्त कर लिया गया है.

बेतिया: जिले में एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से 6 लाख 52 हजार रुपये के गांजा के साथ तस्कर को धर दबोचा है. एएसआई जीडी शार्दूल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.


16.3 किलोग्राम गांजा बरामद
पिलर संख्या 423 के बुद्धि माता स्थान के समीप एक युवक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करता हुआ देखा गया था. वहीं शक के आधार पर बाइक को रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान प्लास्टिक के वाटरप्रूफ पैकेट से 16.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही बाइक सवार तस्कर को भी दबोच लिया गया.


गांजा के साथ बाइक बरामद
तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र निवासी अशोक यादव के रूप में की गई है. वहीं गांजा के साथ बाइक को भी जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 7 लाख 57 हजार आंकी गई है. एसएसबी 44वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की खेप लेकर तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है. इसके बाद टीम गठित कर तस्कर और गांजा को जब्त कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.