बगहा: नगर थाना ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. उक्त गिरोह सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और जिले में लंबे समय से सक्रिय था. पुलिस ने टीम गठित कर 7 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 7 चोरी के वाहन, तीन मोबाइल और तीन मास्टर की बरामद हुआ है.
टीम का गठन
पुलिस ने चोरी के 4 अपाची मोटरसाइकिल, एक अवेंजर बाइक और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल सहित सात चोर को पकड़ा है. ये सभी सीमाई उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और पश्चिमी चंपारण जिले से जुड़े हुए हैं. बता दें 31 अगस्त को नगर थाना अंतर्गत जिओ कम्पनी के कार्यालय के सामने से एक सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पुलिस जांच में जुटी थी.
6 चोर गिरफ्तार
इसी क्रम में मलपुरवा पुल के पास से एक संदिगध को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर बाकी 6 अभियुक्त भी पकड़े गए. मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से बाइक चोरी कर बगहा और बगहा से बाइक चोरी कर ये यूपी के क्षेत्रों में बेचते थे.
तीन मोबाइल जब्त
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक बेगूसराय और बाकी 6 बगहा के स्थानीय हैं. पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. इनके पास से तीन मास्टर की और तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि स्थानीय अभियुक्त में से दो लोग चोरी किये गए बाइक के नम्बर प्लेट्स और पार्ट्स बदलने का काम करते थे. वहीं कुछ अन्य अभियुक्त खरीद-फरोख्त का जिम्मा उठाते थे.