ETV Bharat / state

बेतिया: PDS डीलरों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर प्रशासन सख्त, गाज गिरनी तय - Irregularity in ration distribution

राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतों को लेकर प्रशासन हरकत में है. इसी क्रम में एसडीओ ने तमाम पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की और सख्त निर्देश दिए.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 1:19 PM IST

बेतिया(नरकटियागंज): कोरोनाकाल में पीडीएस डीलरों के खिलाफ प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में प्रशासन डीलरों के साथ कड़ा रुख अख्तियार कर रहा है. जिले के नरकटियागंज प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ एसडीओ शाहिल हीर ने बैठक की. जहां उन्होंने साफ कहा कि जनता की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई तय है.

बैठक के दौरान एसडीओ शाहिल हीर ने सभी दुकानदारों को नसीहत देते हुए उनकी समस्याएं सुनी. हालांकि, एसडीओ ने बार-बार कहा कि शिकायत आने पर दुकानदर नपेंगे. इस दौरान उन्होंने पीडीएस दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सरकारी मदद साबित हो रही नाकाफी
बता दें कि कोरोनाकाल में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. गरीब, असहाय और रोज कमाने-खाने वाले लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. ऐसे में सरकार की ओर से मिलने वाला राशन ही जीने का एकमात्र सहारा है. बैठक में पीडीएस दुकानदारों ने राशन उठाव के समय राशन में कमी और राशन में मिट्टी होने की बात कही. इस पर एसडीओ ने उन्हें लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही.

बेतिया(नरकटियागंज): कोरोनाकाल में पीडीएस डीलरों के खिलाफ प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में प्रशासन डीलरों के साथ कड़ा रुख अख्तियार कर रहा है. जिले के नरकटियागंज प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों के साथ एसडीओ शाहिल हीर ने बैठक की. जहां उन्होंने साफ कहा कि जनता की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई तय है.

बैठक के दौरान एसडीओ शाहिल हीर ने सभी दुकानदारों को नसीहत देते हुए उनकी समस्याएं सुनी. हालांकि, एसडीओ ने बार-बार कहा कि शिकायत आने पर दुकानदर नपेंगे. इस दौरान उन्होंने पीडीएस दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सरकारी मदद साबित हो रही नाकाफी
बता दें कि कोरोनाकाल में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. गरीब, असहाय और रोज कमाने-खाने वाले लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. ऐसे में सरकार की ओर से मिलने वाला राशन ही जीने का एकमात्र सहारा है. बैठक में पीडीएस दुकानदारों ने राशन उठाव के समय राशन में कमी और राशन में मिट्टी होने की बात कही. इस पर एसडीओ ने उन्हें लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.