बगहा: जिले में एनएच पर जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बगहा एसडीएम शेखर आनंद स्वयं सड़क पर उतरे और जाम लगने के कारणों का मुआयना किया. इस दरम्यान उन्होंने शहर को जाम मुक्त कराने को लेकर अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया. बता दें कि जाम की समस्या से स्थानीय लोगों सहित यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
अतिक्रमण हटवाने को ले सड़क पर आए एसडीएम
चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने के बाद जाम की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है. लिहाजा प्रशासन के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो जा रही हैं. यही वजह है कि एसडीएम ने नगर परिषद के अधिकारी को दुकानदारों और टेम्पू चालकों द्वारा सड़क किनारे लगाए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने का आदेश दिया गया है. लिहाजा नगर परिषद ने मुनादी करवा अतिक्रमण हटाने का 24 घण्टे वक़्त अतिक्रमणकारियों को दिया है.
टेम्पू व बस स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था
बता दें कि बगहा में बस व टेम्पू स्टैंड नहीं होने से एन एच 727 पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है और बस एवं टेम्पू सड़क किनारे ही खड़ा कर यात्रियों को सवार कराते हैं. वहीं दूसरी तरफ गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली भी एन एच किनारे जाम लगा देते है. ऐसे में प्रत्येक वर्ष प्रशासन जोश खरोश से अतिक्रम हटाने को लेकर अभियान चलाती है लेकिन नतीजा ढांक के तीन पात वाली होती है.
हालांकि एसडीएम ने टेम्पू व बस स्टैंड के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने की बात कही है. साथ ही गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली के दिन में परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. अब यह पहल जाम की समस्या से निजात दिलवा पाएगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी.