बगहा: ईद पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ एसडीएम शेखर आनन्द ने वर्चुअल मिटिंग की. जूम ऐप पर हुए इस मीटिंग में पत्रकारों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने सुझाव दिए. जिसमें कई निर्णय लिए गए.
यह भी पढ़ें - 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव
घरों में ही पढ़ें नमाज
शांति समिति के बैठक में ईद के दिन सभी मस्जिदों में प्रातः 8 बजे तक नमाज अदा करने के लिए लोगों से आग्रह किया गया. लॉकडाउन का पालन करने के लिए घरों में नमाज पढ़ने की अपील की. हालांकि एसडीएम ने लोगों को अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की.
सैनिटाइज करने का सुझाव
सभी सीओ, बीडीओ और सम्बंधित थाना क्षेत्र के थानेदारों को मुस्लिम बहुल इलाकों में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ईद पर्व शांति और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाने के लिए जागरूक करने को कहा गया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति में कालाबाजारियों के साथ सख्त रुख अपनाने की मांग की.
साथ ही सब्जी मंडियों को समय-समय पर सैनिटाइज करने का सुझाव दिया. जिस पर एसडीएम शेखर आनंद ने सहमति जताई और नगर परिषद को सब्जी मंडियों को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया.