बेतिया(वाल्मीकिनगर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाल्मीकिनगर में संभावित यात्रा को देखते हुए बगहा अनुमंडल पदाधिकारी विशाल राज ने अधिकारियों के साथ वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा के हेलीपैड और सिंचाई विभाग के अतिथि भवन का निरीक्षण किया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों में प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा प्रणव कुमार गिरी, अंचलाधिकारी राकेश कुमार समेत आर वो प्रवीण कुमार को दिशा निर्देश दिया.
इसके अलावा अनुमंडल अधिकारी ने हेलीपैड के नजदीक मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर के लिए स्थल का चयन, हेलीपैड के नजदीक साफ सफाई, चूने का छिड़काव, गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, समेत अन्य कई बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
अतिथि भवन का नया लुक CM का करेगा स्वागत
सिंचाई विभाग के अतिथि भवन परिसर में विभाग की ओर से रेड येलो कारपेट की तर्ज पर परिसर की पेंटिंग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है. बता दें कि जुलाई महीने में अतिथि भवन परिसर को रेड एलो कारपेट के रूप में पेंटिंग की गई है. साथ ही परिसर में लगे विभिन्न फूलों के पौधों को पेंटिंग नया रूप दिया गया है, जो मुख्यमंत्री को खासा आकर्षित करेगा.
कोरोना को लेकर दौरा रद्द
मालूम हो कि कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इसके पूर्व का दौरा भी रद्द हो चुका है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर फिर से यह संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री के आगमन के बाद इको पार्क को वन विभाग को हस्तांतरित किया जा सकता है. साथ ही साथ कन्वेंशन सेंटर के लिए चयनित भूमि का मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री के स्वागत को तैयार पथवे
नीतीश कुमार की पहली पसंद वाल्मीकिनगर होने के कारण इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गंडक नदी के किनारे पाथवे का निर्माण काली मंदिर बेलवा घाट से महाकालेश्वर मंदिर तक का निर्माण किया गया है. इसके माध्यम से पर्यटक और पर्यावरण प्रेमी सुबह और शाम के वक्त मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं. पथ-वे भी लगभग पूरी तरह बनकर तैयार है.