बेतिया: दीपावली समाप्त होते ही लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट जाते हैं. इसी को लेकर छठ घाटों का एसडीएम शाहिला हीर और एसडीपीओ कुंदन कुमार ने निरीक्षण किया है. एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बलोर नदी के तट पर छठ घाटों का निरीक्षण किया.
गड्ढों को भरने का निर्देश
शहर में नगर परिषद क्षेत्र में दर्जनों घाटों पर छठ महापर्व मनाया जाता है. एसडीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नगर परिषद के कर्मियों को छठ पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. घाट को समतल करने के साथ-साथ सभी गड्ढों को भरने का निर्देश भी दिया गया.
बैरिकेडिंग की व्यवस्था
एसडीएम ने कहा कि नदी कि गहराई को देखते हुए डेंजर जोन घोषित करते हुए लाल कपड़ा लगाकर चिन्हित कर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए. ताकि अनहोनी की आशंका को निरस्त किया जा सके. साथ ही कोविड को लेकर विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी.
सोशल डिस्टेंस का पालन
एसडीएम ने कहा कि छठ व्रतियों के लिए सोशल डिस्टेंस का अवश्य पालन कराया जाए. साथ ही घाटों पर विशेष सफाई भी की जाए. वहीं मौके पर एडीपीओ कुंदन कुमार, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, नपसभापति राधेश्याम तिवारी, उपसभापति बबलू सर्राफ के साथ अन्य शामिल रहे.