ETV Bharat / state

बेतिया: आगामी विधानसभा सभा और लोकसभा उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने की बैठक - बेतिया में विधानसभा सभा और लोकसभा उपचुनाव खबर

बिहार में अगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने अन्य अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में एसडीएम ने विधानसभा आम निर्वाचन 2020 और संभावित वाल्मीकि नगर लोकसभा उप निर्वाचन की तैयारी के संबंध में निर्देश जारी किया.

sdm held meeting regarding assembly and lok sabha by-elections
चुनाव को लेकर एसडीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 1:39 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज में आगामी विधानसभा और बाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ, बीडीओ और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में चर्चा की.
चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन
विधानसभा आम निर्वाचन 2020 और संभावित वाल्मीकि नगर लोकसभा उप निर्वाचन की तैयारी संबंधी अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक की गई. इसमें सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबधंन पदाधिकारी और एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे शामिल रहें. निर्वाचन अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चौहान ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी को आदेश निर्गत होने की तिथि से मतदान समाप्ति तक अपने क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे. मतदाताओं के बीच क्षेत्र भ्रमण कर विश्वास पैदा करेंगे. इससे उन्हें मतदान के दिन पूर्ण सुविधा प्राप्त हो सकेगी.
निर्वाचक निबंधन उपलब्ध कराने का निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों के संग बैठक की गई. इस बैठक में अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र में संबंधित मतदान केंद्रों और संबंधित गांव, टोला और मुहल्लों का विशेषकर अनुसूचित जाति और कमजोर वर्ग के टोलों का भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही कहा गया कि सेक्टर में पुलिस अधिकारी, संबंधित थाना अधिकारी, अंचल अधिकारी और बीडीओ के साथ विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से हस्ताक्षर करें और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.
बैठक में चार पदाधिकारी अनुपस्थित
एसडीएम चंदन चौहान ने बताया की इस बैठक में चार सेक्टर पदाधिकारी गायब है. एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बैठक से गायब रहने वाले सेक्टर पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. अधिकारियों में आवास पर्यवेक्षक धीरज कुमार, मनरेगा पदाधिकारी कुंदन कुमार, सीआरसीसी सतीश कुमार और पशु चिकित्सक तारकेश्वर राम शामिल रहें.

बेतिया: जिले के नरकटियागंज में आगामी विधानसभा और बाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ, बीडीओ और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में चर्चा की.
चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन
विधानसभा आम निर्वाचन 2020 और संभावित वाल्मीकि नगर लोकसभा उप निर्वाचन की तैयारी संबंधी अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक की गई. इसमें सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबधंन पदाधिकारी और एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे शामिल रहें. निर्वाचन अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चौहान ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी को आदेश निर्गत होने की तिथि से मतदान समाप्ति तक अपने क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे. मतदाताओं के बीच क्षेत्र भ्रमण कर विश्वास पैदा करेंगे. इससे उन्हें मतदान के दिन पूर्ण सुविधा प्राप्त हो सकेगी.
निर्वाचक निबंधन उपलब्ध कराने का निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों के संग बैठक की गई. इस बैठक में अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र में संबंधित मतदान केंद्रों और संबंधित गांव, टोला और मुहल्लों का विशेषकर अनुसूचित जाति और कमजोर वर्ग के टोलों का भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही कहा गया कि सेक्टर में पुलिस अधिकारी, संबंधित थाना अधिकारी, अंचल अधिकारी और बीडीओ के साथ विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से हस्ताक्षर करें और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.
बैठक में चार पदाधिकारी अनुपस्थित
एसडीएम चंदन चौहान ने बताया की इस बैठक में चार सेक्टर पदाधिकारी गायब है. एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बैठक से गायब रहने वाले सेक्टर पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. अधिकारियों में आवास पर्यवेक्षक धीरज कुमार, मनरेगा पदाधिकारी कुंदन कुमार, सीआरसीसी सतीश कुमार और पशु चिकित्सक तारकेश्वर राम शामिल रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.