बगहा: बिहार के बगहा में रामनगर में स्टेरिंग फेल होने से एक स्कूल वैन पलट गई, जिसमें करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे. बताया जा रहा है कि सभी बच्चों को चोटें आईं हैं, इमनें से 4 बच्चे बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रामनगर के बभनौली की है.
ये भी पढ़ेंः बगहाः बच्चों से भरी स्कूल वैन गड्ढे में पलटी, दर्जनों छात्र जख्मी
जेपी पब्लिक स्कूल की वैन पलटीः बताया जा रहा है कि जेपी पब्लिक स्कूल की वैन स्ट्रेयरिंग फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त को गई. हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में था. तभी उसने नियंत्रण खो दिया, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. घटना के बाद मौके पर बच्चों की चीख पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को आनन-फानन में रामनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
"जेपी पब्लिक स्कूल धोकरहा की वैन स्टेरिंग फेल होने के कारण वैन बाइक और पोल से टकरा कर पलट गई. ग्रामीणों की मदद से दुर्घनाग्रस्त वैन से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया है और आनन-फानन में उन्हें रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है"- हसमुद्दीन, स्थानीय ग्रामीण
बच्चों के उपचार में जुटी डॉक्टर की टीमः डॉ एम काज़िम के साथ चिकित्सकों की टीम बच्चों के उपचार में जुटी है. इधर मौके पर पहुंची रामनगर थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. खुद SHO अनन्त राम पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं. घायलों का इलाज कर रहे रामनगर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी एम काजिम ने घटना की पुष्टि की है और फिलहाल बच्चों के बेहतर इलाज में जुटे हैं.
"चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी अस्पताल में आएं हैं, सभी का इलाज चल रकहा है. फिलहाल वो लोग खतरे से बाहर हैं"- डॉ एम काज़िम, चिकित्सा पदाधिकारी