ETV Bharat / state

पीएम की सुरक्षा में चूक पर ETV BHARAT से बोले संजय जायसवाल- 'कांग्रेस मोदी के खिलाफ कर रही कुत्सित प्रयास' - etv bharat

पंजाब की घटना के खिलाफ बेतिया में बिहार बीजेपी ने मौन धरना दिया (Bihar BJP Silent Dharna). इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि 'कांग्रेस प्रधानमंत्री के खिलाफ कुत्सित प्रयास कर रही है, मौन धरना के माध्यम से हम उनके इस कुकृत्य की निंदा करते हैं.'

बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल
बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 8:29 AM IST

पश्चिम चंपारण: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi security lapse in Punjab) की घटना के खिलाफ शुक्रवार को बिहार बीजेपी ने मौन धरना दिया. साथ ही बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि हम बिहार के सभी शहीद स्मारकों पर मौन धरना कर रहे हैं, ताकि ईश्वर कांग्रेस को सद्बुद्धि दे.

ये भी पढ़ें- संजय जायसवाल बोले- 'यूपी से बिहार का बेटी रोटी का नाता, चुनाव में जुटेंगे BJP कार्यकर्ता'

दरअसल, डॉक्टर संजय जायसवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने नगर के शहीद पार्क पर मौन धरना दिया. भाजपाई करीब 2 घंटे तक यहां मौन बैठे रहे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ किया गया है, उसके खिलाफ राज्यपाल को पटना में ज्ञापन दिया गया है.

बेतिया में बिहार बीजेपी का मौन धरना

''बिहार के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महात्मा गांधी और शहीद स्मारकों पर मौन धरना कर रहे हैं, ताकि ईश्वर कांग्रेस को सद्बुद्धि दे. कांग्रेस प्रधानमंत्री के खिलाफ कुत्सित प्रयास कर रही है. मौन धरना के माध्यम से हम कांग्रेस के इस कुकृत्य की निंदा करते हैं.''- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ये भी पढ़ें- BJP के संयुक्त कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिए टास्क- 'UP के लिए हो जाएं तैयार'

वहीं, जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि कांग्रेस का यह कृत्य निंदनीय है. इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है. मौन धरना के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि कांग्रेस आलाकमान सहित उसके नेताओं को सद्बुद्धि आए. धरना में बीजेपी नेताओं ने शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया. मौन धरना कार्यक्रम में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनीवाला के पास पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई थी. प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया. सुरक्षा में चूक के बाद पीएम मोदी रैली रद्द कर बठिंडा एयरपोर्ट वापस आ गये. एयरपोर्ट पर उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम से कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिम चंपारण: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi security lapse in Punjab) की घटना के खिलाफ शुक्रवार को बिहार बीजेपी ने मौन धरना दिया. साथ ही बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि हम बिहार के सभी शहीद स्मारकों पर मौन धरना कर रहे हैं, ताकि ईश्वर कांग्रेस को सद्बुद्धि दे.

ये भी पढ़ें- संजय जायसवाल बोले- 'यूपी से बिहार का बेटी रोटी का नाता, चुनाव में जुटेंगे BJP कार्यकर्ता'

दरअसल, डॉक्टर संजय जायसवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने नगर के शहीद पार्क पर मौन धरना दिया. भाजपाई करीब 2 घंटे तक यहां मौन बैठे रहे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ किया गया है, उसके खिलाफ राज्यपाल को पटना में ज्ञापन दिया गया है.

बेतिया में बिहार बीजेपी का मौन धरना

''बिहार के सभी जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महात्मा गांधी और शहीद स्मारकों पर मौन धरना कर रहे हैं, ताकि ईश्वर कांग्रेस को सद्बुद्धि दे. कांग्रेस प्रधानमंत्री के खिलाफ कुत्सित प्रयास कर रही है. मौन धरना के माध्यम से हम कांग्रेस के इस कुकृत्य की निंदा करते हैं.''- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ये भी पढ़ें- BJP के संयुक्त कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिए टास्क- 'UP के लिए हो जाएं तैयार'

वहीं, जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि कांग्रेस का यह कृत्य निंदनीय है. इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है. मौन धरना के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि कांग्रेस आलाकमान सहित उसके नेताओं को सद्बुद्धि आए. धरना में बीजेपी नेताओं ने शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया. मौन धरना कार्यक्रम में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनीवाला के पास पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई थी. प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया. सुरक्षा में चूक के बाद पीएम मोदी रैली रद्द कर बठिंडा एयरपोर्ट वापस आ गये. एयरपोर्ट पर उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम से कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.