ETV Bharat / state

Bihar Politics: अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच क्या बात हुई?... संजय जायसवाल ने खोला राज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात के बाद से बिहार की राजनीति में हलचलें तेज हैं. आखिर दोनों के बीच किन मुद्दों पर बात हुई इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है. वहीं बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने दोनों की मुलाकात को लेकर कई राज खोले हैं. पढ़ें पूरी खबर

BJP MP Sanjay Jaiswal
BJP MP Sanjay Jaiswal
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:43 PM IST

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

बेतिया: गुरुवार को आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उपेंद्र कुशवाहा के साथ बीजेपी सांसद संजय जायसवाल भी थे. ऐसे में अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच किन मुद्दों पर बात हुई, ये जानने की उत्सुकता सभी में है. क्योंकि अगर कुशवाहा बीजेपी में शामिल होते हैं तो बिहार की राजनीति में इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा. अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात को लेकर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है.

पढ़ें- Bihar Politics : दिल्ली में अमित शाह से उपेन्द्र कुशवाहा की मुलाकात.. बिहार में नीतीश-तेजस्वी को रोकने का नया गेमप्लान?

अमित शाह- उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान: संजय जायसवाल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. हमलोगों ने गृह मंत्री से समय मांगा और जाकर उनसे मिले. दोनों नेताओं के बीच में क्या बात हुई इसको लेकर संजय जायसवाल ने इशारों इशारों में बता दिया कि काफी अच्छी बातचीत हुई है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही है. वहीं संजय जायसवाल के बयान से लगता है कि बहुत जल्द इसको लेकर कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है.

"गृह मंत्री अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात काफी अच्छी रही. सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई. यह महज शिष्टाचार मुलाकात थी."- संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

जदयू और राजद के नेता-कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन: वहीं बीजेपी बिहार में मिशन 2024 को लेकर अपने को मजबूत करने में लगी है. इसी कड़ी में दो दर्जन से अधिक जदयू व राजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने‌ शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. नौतन के शिवराजपुर में स्थानीय सांसद व पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और स्थानीय विधायक व पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद की उपस्थिति में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में दो दर्जन से अधिक जदयू व राजद के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि आज भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहती है.

"आज भाजपा द्वारा किए गए विकास विदेशों में भी सराहे जाते हैं. बीजेपी हमेशा अपने कर्तव्यों को लेकर जागरुक रहती है और उसे निभाने के प्रयास में लगी रहती है."- नारायण प्रसाद, स्थानीय विधायक, बीजेपी

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

बेतिया: गुरुवार को आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उपेंद्र कुशवाहा के साथ बीजेपी सांसद संजय जायसवाल भी थे. ऐसे में अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच किन मुद्दों पर बात हुई, ये जानने की उत्सुकता सभी में है. क्योंकि अगर कुशवाहा बीजेपी में शामिल होते हैं तो बिहार की राजनीति में इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा. अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात को लेकर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है.

पढ़ें- Bihar Politics : दिल्ली में अमित शाह से उपेन्द्र कुशवाहा की मुलाकात.. बिहार में नीतीश-तेजस्वी को रोकने का नया गेमप्लान?

अमित शाह- उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान: संजय जायसवाल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. हमलोगों ने गृह मंत्री से समय मांगा और जाकर उनसे मिले. दोनों नेताओं के बीच में क्या बात हुई इसको लेकर संजय जायसवाल ने इशारों इशारों में बता दिया कि काफी अच्छी बातचीत हुई है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही है. वहीं संजय जायसवाल के बयान से लगता है कि बहुत जल्द इसको लेकर कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है.

"गृह मंत्री अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात काफी अच्छी रही. सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई. यह महज शिष्टाचार मुलाकात थी."- संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

जदयू और राजद के नेता-कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन: वहीं बीजेपी बिहार में मिशन 2024 को लेकर अपने को मजबूत करने में लगी है. इसी कड़ी में दो दर्जन से अधिक जदयू व राजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने‌ शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. नौतन के शिवराजपुर में स्थानीय सांसद व पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और स्थानीय विधायक व पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद की उपस्थिति में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में दो दर्जन से अधिक जदयू व राजद के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि आज भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहती है.

"आज भाजपा द्वारा किए गए विकास विदेशों में भी सराहे जाते हैं. बीजेपी हमेशा अपने कर्तव्यों को लेकर जागरुक रहती है और उसे निभाने के प्रयास में लगी रहती है."- नारायण प्रसाद, स्थानीय विधायक, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.