बेतिया(रामनगर): जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बजार में सड़क किनारे खडे धान थ्रेसर में बालू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. दो वाहनों की टक्कर से बजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस टक्कर में सड़क के किनारे खडा थ्रेसर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
सड़क हादसा
बालू लोड़ ट्रैक्टर नरकटीयागंज निवासी गुड्डू जयसवाल का बताया जा रहा है. वहीं थ्रेसर जमुनिया निवासी चंद्रिका गुरो का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सहोदरा पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने लाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक बनबैरीया नदी से बालू लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से थ्रेसर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
जांच में जुटी पुलिस
ट्रैक्टर चालक ने बताया कि उसके ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, थ्रेसर के मालिक ने बताया कि वह सड़क किनारे थ्रेसर को खडाकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उनके थ्रेसर पर जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उनका वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल को स्थल पर भेज कर दोनों वाहनों को थाने लाकर घटना के बारे में जांच की जा रही है.