बगहाः तिरुपति शुगर मिल्स लिमिटेड प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी नेता दीपक यादव के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय आरएसएस प्रचारकों ने संघ के उद्देश्यों और उपलब्धियों को गिनाया. इस मौके पर सैकड़ों आरएसएस सदस्य शामिल हुए और भगवा ध्वज का पूजन किया.
आरएसएस ने किया गुरु पूजन का आयोजन
दरअसल गुरु पूर्णिमा को आरएसएस 6 उत्सवों के रूप में मनाता है. जिसमें भगवा ध्वज की पूजा का विशेष महत्व है. इस मौके पर भगवा ध्वज के सम्मान में कई चीजें भी समर्पित की जाती है. बताया जाता है कि संघ ने गुरु के स्थान पर भगवा ध्वज को स्थापित किया हुआ है. प्रचारकों ने संघ के उद्देश्यों और उपलब्धियों को गिनाया.
भगवा या केसरिया त्याग का प्रतीक
आरएसएस भगवा या केसरिया को त्याग का प्रतीक मानते हैं. यही वजह है कि इसकी पूजा प्रत्येक वर्ष धूमधाम से की जाती है. 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के बाद से ही ध्वज को विशेष स्थान दिया गया है. बगहा के तिरुपति शुगर मिल्स लिमिटेड प्रांगण में आयोजित हुए समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आए आरएसएस प्रचारकों ने संघ के उद्देश्यों और उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.
आध्यात्मिक ऊर्जा व विजय भाव का प्रतीक है भगवा ध्वज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवकों के लिए यह पूजन खास महत्व रखता है, क्योंकि स्वयंसेवक इसे आध्यात्मिक ऊर्जा, एकता और विजय भाव का प्रतीक मानते हैं. इस मौके पर बोलते हुए आरएसएस प्रचारकों ने संघ की ओर से किये जाने वाले सामाजिक कार्यों का बखान किया.
सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद
वहीं स्थानीय बीजेपी नेता दीपक यादव ने बताया कि गुरु पूजन विशेष तौर पर ध्वज के पूजन का समारोह है. इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. जबकि लॉकडाउन के गाइड लाइंस के मुताबिक 50 से ज्यादा की भीड़ नहीं होनी चाहिए. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग यहां मजाक बनकर रह गया.