बगहा: वैश्विक महामारी में जहां सारी दुनिया कोरोना बीमारी से त्रस्त है. वहीं, गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग भोजन के लिए मोहताज हैं. ऐसे में उनकी सहायता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बगहा जिला, वनवासी कल्याण आश्रम और अन्याय संगठन के स्वयं सेवक सामने आ रहे हैं.
स्थानीय प्रशासन ने किया सहयोग
बगहा में स्वयं सेवकों ने रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे बसे घुमंतु भोटिया परिवार और बासफोर परिवार के लोगों के बीच चूड़ा, गुड़, बिस्किट, मास्क और साबुन का वितरण किया. साथ ही बगहा के अलावा दूसरे क्षेत्रों और रामनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन बनाकर पैकेट वितरित किया. इस वितरण कार्यक्रम को पूर्ण कराने में स्थानीय प्रशासन ने इसका पूरा सहयोग किया.
ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन पैकेट का वितरण
बता दें वैश्विक महामारी में स्वयंसेवकों ने बगहा के हरका, सिंगाड़ी, महुअर, बिनवालिया, सिकटिया टोला, पोखर भिंडा, पोखरा टोला, कपरधिका (कुष्ट आश्रम), बगहा नगर के पूरब टोला (सेवा बस्ती), गांधी नगर(सेवा बस्ती), शास्त्री नगर, गोड़िया पट्टी, रत्नमाला नरईपूर, कैलाश नगर समेत तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन बने पैकेट का वितरिण किया.