बेतिया: जिले में रोटरी क्लब नरकटियागंज और रोट्रेक्ट क्लब नरकटियागंज के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पोलियो दिवस मनाया गया. इस दौकान रोटेरियन डॉ बीके चौहान के निजी क्लीनिक में मरीजों को पोलियो के विषय में जानकारी दी.
लक्षण दिखने पर डॉक्टर से करें संपर्क
इस अवसर पर डॉ बीके चौहान ने लोगों को बताया कि यदि पांच वर्ष तक के बच्चों को पेट में दर्द होना, उल्टी होना, गले में दर्द, सिर में तेज दर्द, तेज बुखार, खाना निगलने में कठनाई होना, जटिल स्थितियों में हृदय की मांसपेशियों में सूजन होना, बाहों और पैरों में दर्द या ऐंठन हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. ये पोलियो के लक्षण होते हैं. अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रोट्रेक्ट क्लब के अग्रणी अध्यक्ष शशिकांत पाठक, ई. उमेश जायसवाल, अग्रणी अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष चंदन कुमार ने विचार प्रकट किया.
लोगों का कराया संकल्प
रोट्रेक्ट क्लब के अग्रणी अध्यक्ष शशिकांत पाठक ने उपस्थित लोगों को विश्व पोलियो से मुक्त कराने का संकल्प कराते हुए बताया कि यह वायरस व्यक्ति-से व्यक्ति-में, मुख्य रूप से मल के माध्यम से फैलता है. यह बेहद कम स्तर पर सामान्य माध्यमों जैसे कि दूषित पानी और भोजन से फैलता है और आंत में पनपता है.