बेतिया: बिहार के बेतिया में महिला सिपाही के घर में चोरी का मामला (Theft In Lady Constable House In Betiaah) सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस के घर में चोरी कर खुली चुनौती दी है. बताया जाता है कि महिला कॉस्टेबल के घर से करीब ढाई लाख रुपये के सामानों, गहनों के साथ ही कुछ कैश की चोरी की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्कॉवयड के साथ छानबीन में लगी है. मामला आईटीआई कॉलोनी रोड नंबर 5 का है.
ये भी पढ़ेंः भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे चोर, गया में मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियां और दान पेटी चोरी
महिला कॉस्टेबल के घर चोरी: यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलोनी रोड नंबर 5 का है. जहां महिला सिपाही विभा कुमारी के किराये के मकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि महिला पुलिस रात में पुलिस लाइन में ड्यूटी पर थी और चोर उसके फ्लैट में घुसकर सारे गहने, नगदी समेत ढाई लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गये. पुलिस को इस मामले की जांच पड़ताल में बगीचे से महिला सिपाही के कुछ सामान बरामद हुए जिसके बाद पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई और बरामद किये गये सामानों की जांच में जुटी है. लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है.
आम लोग कैसे रहेंगे सुरक्षित: इस तरह की चोरी की वारदात से स्थानीय लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. महिला कॉस्टेबल के घर में हुए इस घटना से शहर के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब हमारे इलाके में पुलिस वालों का घर सुरक्षित नहीं हैं तो हमलोग कैसे अपने आप को सुरक्षित पाएंगे. ऐसे में आम लोगों को इन चोरो से कौन बचाएगा.
'महिला पुलिस हमारे मकान में किराए पर रहती हैं. बीते रात वो पुलिस लाइन में ड्यूटी पर थी और रात में चोर उनके फ्लैट में घुसकर सारे गहने, नगदी समेत ढाई लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली है'- राहुल तिवारी,मकान मालिक
ये भी पढ़ेंः भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे चोर, गया में मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियां और दान पेटी चोरी