बेतिया: पुलिस ने लूट की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और 4 मोबाइल फोन जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधी पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक अपराधी बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
एसपी नताशा गुड़िया ने बताया कि अपराधियों को शहर में लूटकांड को अंजाम देना था. साथ ही फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना थी. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर विक्की और हसमुल्लाह को सुप्रिया रोड से गिरफ्तार किया गया. उसके बादज उनकी निशानदेही पर मझौलिया थाना के नानोसती से तीन अपराधियों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
यह अपराधी पकड़े गए
बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर निवासी विक्की कुमार, केसरिया थाना क्षेत्र के कदान बैरिया का सोनू कुमार, तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर का रुस्तम अली और मुफस्सिल थाना क्षेत्र का कृष्णनंद कुमार जबकि मनुआपुल थाना क्षेत्र के छावनी निवासी हसमुल्लाह को गिरफ्तार किया गया है.
इस टीम ने की कार्रवाई
छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत कर रहे थे. टीम में चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, बैरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार, तकनीकी सेल प्रभारी राजरूप राय, मझौलिया थाना के दरोगा उदय कुमार, तकनीकी सेल के मुन्ना साह, अजय कुमार, रौशन कुमार सहित कई पुलिस के जवान शामिल रहे.