बेतिया: जिले में बीती रात को लूटेरों ने एक राहगीर को नशा खिलाकर उससे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद बेहोशी की हालत में उसे बेतिया जीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड के सामने छोड़कर फरार हो गए. बेहोशी की हालत में पड़े युवक पर जब अस्पताल के डॉक्टर और नर्स की नजर पड़ी तो, उन्होंने उसे इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया.
बस में बेहोश हुआ युवक
पीड़ित युवक की पहचान पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर पकड़िया निवासी बृजेश कुमार के रूप में हुई हैं. बृजेश कुमार नेपाल के सीतापुर से काम करते हैं. वह नेपाल से अपने घर बस से पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर पकड़िया जा रहे थे. तभी रास्ते में बस में ही उसे लुटेरों ने कुछ खिला दिया. जिसके बाद बृजेश कुमार बस में ही बेहोश हो गया.
"मुझे पता भी नहीं चला कि मैं कब बेहोश हुआ और बेतिया जीएमसीए अस्पताल कैसे पहुंचा. मेरे पास 10 हजार रुपये थे. मोबाइल, एक सोने की अंगूठी और कुछ कागज थे, जो अब नहीं हैं"- पीड़ित
ये भी पढ़ें: सहरसा: बंदूक की नोंक पर घर से लड़की को उठा ले गए अपराधी, भाई ने किया विरोध तो मारी गोली
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस पीड़ित बृजेश कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल बेतिया जीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है.