ETV Bharat / state

चनपटिया में CSP संचालक से ढाई लाख की लूट, फायरिंग करते हुए फरार हुए बदमाश

बेतिया के चनपटिया इलाके में हथियार बंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक के साथ मारपीट कर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिये. इस घटना के बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में सीएसपी संचालक से लूट
बेतिया में सीएसपी संचालक से लूट
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 9:40 PM IST

बेतिया: पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधी बिना पुलिस (Police) के भय के लगातार वारदार को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र का है. जहां हथिराबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक (CSP Operator) के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हतियार का भय दिखाकर एक सीएसपी संचालक से करीब ढाई लाख रुपये लूट लिये.

ये भी पढ़ें:Buxar Crime News: दो जगहों पर लूट और छिनतई, बंदूक के बल पर दिया घटना को अंजाम

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम महनाकुली-चूहड़ी पथ पर खरदेउर चिमनी के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक निरंजन कुमार गौतम की पिटाई कर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिये. वहीं इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिये हवाई फायरिंग भी की. जिसके बाद सभी बदमाश तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गये.

देखें ये वीडियो

इस घटना में सीएसपी संचालक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके इलाज के लिये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के संबंध में सीएसपी संचालक निरंजन कुमार गौतम ने बताया कि वे भैंसही में एसबीआई का सीएसपी केंद्र चलाते है जबकि उनके पिता चूहड़ी में सीएसपी केंद्र का संचालन करते हैं.

सोमवार की शाम वो दो चेक के माध्यम से एसबीआई चनपटिया शाखा से रुपये की निकासी कर बाइक से चुहड़ी लौट रहे थे. इसी दौरान चिमनी के समीप पहुंचते ही पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और ओवरटेक कर जबरन बाइक रोक दिया. जिसके बाद सभी बदमाश मारपीट कर रुपये छीनने लगे और विरोध करने पर तमंचे के बट से सिर पर मार गंभीर रूप से जख्मी कर पैसे लेकर फरार हो गये.

सीएसपी संचालक ने बताया कि चोट लगने पर वह बेहोश होकर गिर गये. जिसके बाद बदमाश पैसे लेकर फरार हो गये. बाद में आसपास के लोगों ने उन्हें होश में लाया. तब जाकर उन्होंने इसकी सूचना अपने स्वजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस घटना को लेकर चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. बता दें कि पुलिस ने हवाई फायरिंग की पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें:सारण पुलिस ने 72 घण्टे में किया लूटकांड का खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 2.79.लाख रुपए बरामद

नोट: इस तरह की घटना अगर आप कहीं देखते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. बिहार पुलिस हेल्पलाइन नंबर-1860 345 6999.

बेतिया: पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधी बिना पुलिस (Police) के भय के लगातार वारदार को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र का है. जहां हथिराबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक (CSP Operator) के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हतियार का भय दिखाकर एक सीएसपी संचालक से करीब ढाई लाख रुपये लूट लिये.

ये भी पढ़ें:Buxar Crime News: दो जगहों पर लूट और छिनतई, बंदूक के बल पर दिया घटना को अंजाम

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम महनाकुली-चूहड़ी पथ पर खरदेउर चिमनी के समीप बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक निरंजन कुमार गौतम की पिटाई कर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिये. वहीं इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिये हवाई फायरिंग भी की. जिसके बाद सभी बदमाश तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गये.

देखें ये वीडियो

इस घटना में सीएसपी संचालक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके इलाज के लिये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के संबंध में सीएसपी संचालक निरंजन कुमार गौतम ने बताया कि वे भैंसही में एसबीआई का सीएसपी केंद्र चलाते है जबकि उनके पिता चूहड़ी में सीएसपी केंद्र का संचालन करते हैं.

सोमवार की शाम वो दो चेक के माध्यम से एसबीआई चनपटिया शाखा से रुपये की निकासी कर बाइक से चुहड़ी लौट रहे थे. इसी दौरान चिमनी के समीप पहुंचते ही पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और ओवरटेक कर जबरन बाइक रोक दिया. जिसके बाद सभी बदमाश मारपीट कर रुपये छीनने लगे और विरोध करने पर तमंचे के बट से सिर पर मार गंभीर रूप से जख्मी कर पैसे लेकर फरार हो गये.

सीएसपी संचालक ने बताया कि चोट लगने पर वह बेहोश होकर गिर गये. जिसके बाद बदमाश पैसे लेकर फरार हो गये. बाद में आसपास के लोगों ने उन्हें होश में लाया. तब जाकर उन्होंने इसकी सूचना अपने स्वजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस घटना को लेकर चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. बता दें कि पुलिस ने हवाई फायरिंग की पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें:सारण पुलिस ने 72 घण्टे में किया लूटकांड का खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 2.79.लाख रुपए बरामद

नोट: इस तरह की घटना अगर आप कहीं देखते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. बिहार पुलिस हेल्पलाइन नंबर-1860 345 6999.

Last Updated : Sep 20, 2021, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.