पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 पर शनिवार को तेज गति से आ रही एक बोलेरो की टक्कर (road accident in Bagaha ) से बिजली विभाग के कनीय अभियंता की घटनास्थल पर मौत हो गई. बताया जाता है कि वे अपनी बाइक रोक कर मोबाइल पर बात कर रहे थे. इसी बीच बोलेरो ने ठोकर मार दी.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर सुरंग हादसा : 10 मजदूरों की मौत, सभी के शव निकाले गए
पुलिस ने शनिवार को बताया कि चौतरवा ग्रिड में तैनात बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार बगहा विद्युत प्रमंडल कार्यालय से चौतरवा पावर ग्रिड की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वह रतनमाला मोड़ के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर फोन पर बात करने लगे, तभी अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलती ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कनीय अभियंता के शव को बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडली अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस बोलेरो एवं चालक की खोज को लेकर छानबीन कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP