बेतिया: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम नीतीश विपक्षी एकजुटता को लेकर प्रयास कर रहे हैं. नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से पीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाने को लेकर कयासों का बाजार भी गर्म है. वहीं बेतिया पहुंचे राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ( RJD Leader Bhai Virendra) ने कहा कि बिहार का कोई भी व्यक्ति अभी तक प्रधानमंत्री नहीं बना है. हमलोग चाहते हैं कि अबकी बार बिहार का नेता ही प्रधानमंत्री बने. इसके लिए सभी विपक्षी पार्टियों से बातचीत चल रही है. राजद यही चाहता है कि नीतीश कुमार अबकी बार प्रधानमंत्री बने इसके लिए हम सभी लगे हुए हैं. भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को नाम लिए बगैर ही अपना समर्थन दे दिया है.
पढ़ें- '2024 का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो', जेडीयू दफ्तर में लगे नारे
नीतीश कुमार का भाई वीरेंद्र ने किया समर्थन: भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra On CM Nitish PM Candidate) ने कहा कि बिहार से राष्ट्रपति तो बने लेकिन प्रधानमंत्री अभी तक कोई नहीं बना है. अब सभी दल जिसे चाहेंगे वही प्रधानमंत्री बनेंगे. इस दौरान भाई वीरेंद्र ने बीजेपी को आड़े हाथों भी लिया. उन्होंने कहा कि गांधीजी के हत्यारे के परिवार नाथू राम गोडसे के ये खंदान के लोग हैं, जो देश पर राज कर रहें है. जनसंघ, आरएसएस और बीजेपी के लोग अंग्रेजो के मुखबिरी किया करते थे. जो हमारे लड़ाकू थे उनको फांसी दिलाते थे. आज वो देश पर राज कर रहें हैं.
"मैं चाहता हूं कि कोई बिहार का प्रधानमंत्री बने. राष्ट्रपति तो हो गए थे लेकिन पीएम आजतक नहीं हुए. सभी दल जिसे चाहेगा वही प्रधानमंत्री होंगे."- भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता
बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.
राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार: सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. इस बीच नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं.