बेतिया(वाल्मीकिनगर): पिपरासी प्रखंड सभागार में बुधवार को डीपीआरओ के निर्देश पर नलजल योजना की समीक्षा बैठक की गई. इस की अध्यक्षता बीडीओ बिड्डू कुमार राम ने की. समीक्षा बैठक में उपस्थित कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि 12 अगस्त तक हर हाल में प्रखंड के सभी नलजल योजना पूर्ण हो जानी चाहिए. वहीं, योजना पूर्ण होने के बाद मापी पुस्तिका के साथ सभी संचिकाएं संधारित करके विभाग के वेबसाइड आईएमआईएस पर अपलोड कर दें.
सोमवार को होगी समीक्षा बैठक
बीडीओ बिड्डू कुमार राम ने बताया कि इसके लिए सोमवार को भी समीक्षा बैठक की जाएगी और इस बीच के दिनों में किस वार्ड में कितने कार्य हुए इसका जायजा लिया जाेगा. उन्होंने ने पंचायत सचिव, जेई, मुखिया व वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व सचिव को सख्त निर्देश होते हुए कहा कि सभी लोग आपसी सामंजस्य बना कर इस योजना को पूर्ण कर समय से अपलोड कर लें. बीडीओ ने बताया कि अगर इस दिए हुए समय के बीच कार्य पूरा नहीं हुआ तो कार्यवाही तय है. वहीं, उपस्थित कर्मियों ने बताया कि वार्ड सदस्यों को बार-बार हिदायत देने के बाद भी कोई कार्य नहीं करा रहे हैं. वहीं, पंजियो के मांगने पर संधारण करने के लिए उपस्थित नहीं होते हैं.
दो दर्जन वार्डों में अपूर्ण है नल जल योजना
कर्मियों ने बताया कि अभी भी दो दर्जन वार्ड में कार्य अधूरा है. वहीं, जहां कार्य पूरा हो गया है वहां भी नल जल संचालित नहीं हो रहा है. केवल कागज में दिखाया जा रहा है कि कार्य पूरा हैं. इस पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त किया है. वहीं, बैठक में मनोज यादव, निशांत कुमार, छोटेलाल प्रसाद आदि उपस्थित रहे.