बेतिया(वाल्मीकिनगर): गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने और लगातार बारिश से पिपरा पिपरासी तटबंध पर खतरा बढ़ गया है. तटबंध पर हुए रेन कट की मरम्मती में सिंचाई विभाग की लापरवाही देख भितहा सीओ शिवेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर संवेदनशील स्थानों पर मरम्मती कार्य शुरू करा दिया. भितहा प्रखंड के चंदरपुर प्वाइंट में नदी के दबाव को देख मजदूरों की संख्या में वृद्धि करते हुए बचाव कार्य शुरू हो गया है.
दरअसल, नेपाल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से गंडक बराज में जलस्तर का काफी दबाव हो गया है. बराज से लगातार रिकार्ड पानी छोड़ा जा रहा है. इससे बगहा अनुमंडल क्षेत्र के साथ गोपालगंज, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में भी बाढ़ का संकट आन पड़ा है. वही इस जलस्तर के वृद्धि होने सीमावर्ती यूपी के कुशीनगर के दर्जनों गांव से बाढ़ से प्रभावित हो रहे हैं.
रेन कट पर भरे जा रहे है जीवो बैग
बता दें कि तटबंध पर हुए रेन कट और ठोकरों के क्षतिग्रष्ट स्थानों को चिन्हित कर सीओ के नेतृत्व में बालू भरे सीमेंट के बोरों से भरा जा रहा है. जहां पर रेन कट से गढ्ढा हो गया थ, वहां भी बोरों से मरम्मती की जा रही है. उल्लेखनीय है कि तटबंध पर रेन कट की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाने के बाद अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई है. सीओ ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों की मरम्मती की जा रही है.