पश्चिम चंपारण: जिले के बेतिया में लौरिया एनएच-727 टोल प्लाजा के पास किसानों ने जाम लगाकर गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली से टैक्स नहीं लेने की मांग की. किसानों का कहना है कि कृषि उत्पाद पर टोल टैक्स नहीं लगना चाहिए. किसान नेता जयेश सिंह ने बताया कि जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती है. गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली से टैक्स बन्द नहीं की जाती है तब तक सड़क जाम रहेगा.
![किसानों को टोल टैक्स में 15 रुपये की राहत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/281120-bh-bet-farmar-protest-tol-gate-photo-7204108_28112020185710_2811f_1606570030_2.jpg)
किसानों को 15 रुपये की राहत
वहीं, हाईवे जाम की सूचना मिलने पर लौरिया पुलिस के साथ अधिकारी पहुंचे और उन्होंने किसानों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि फिलहाल 45 रुपया जो टैक्स लिया जाता था, उसकी जगह 30 रुपया फिलहाल टैक्स लिया जाएगा. दस दिनों के बाद इसका कोई उचित रास्ता निकाला जाएगा. ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.