पूर्वी चंपारण: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में सुबह से बारिश जारी है. आसमान से छाए काले बादलों और गरज के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आयी है. वहीं, हरसिद्धि प्रखंड के दनही गांव में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम
बारिश के दौरान हवाए तेज नहीं थी. जिससे आम और लीची की फसल को फायदा हुआ. जबकि सब्जी और मूंग की फसल को नुकसान हुआ. जिला आपदा विभाग के अनुसार किसी तरह के जान-माल की क्षति की सूचना नहीं मिली है. सभी प्रखंडों से क्षति से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है. कृषि विभाग भी किसानों को हुए क्षति का आकलन करने की बात कह रहा है.