बगहा: जिले के बगहा प्रखंड-1 अंतर्गत हरदी-नदवा पंचायत के नदवा गांव के वार्ड नंबर-4 के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लगातार बढ़ रही गर्मी ने इनकी समस्या और बढ़ा दी. यहां के घरों में सरकार के महत्वाकांक्षी नल-जल योजना का लाभ नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने मुखिया पर भेदभाव का आरोप लगाया है.
'इस वार्ड के लोगों पर मुखिया नहीं देते ध्यान'
स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर-4 के अलावा पूरे पंचायत में नल-जल योजना के तहत पानी पहुंच रहा है. लेकिन इस वार्ड के लोगों को मुखिया योजना से वंचित रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए कई बार मुखिया से गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन उनके कान से जू तक नहीं रेगता. उन्होंने बताया की मुखिया वार्ड नंबर-4 के लोगों की सुध नहीं लेते.
लोगों के अनुसार इस वार्ड में पूर्व मुखिया का घर पड़ता है, जो वर्तमान मुखिया का प्रतिद्वंदी है. मुखिया को लगता है कि इस वार्ड के लोग पूर्व मुखिया के वोटर हैं. जिस वजह से वे यहां के लोगों पर ध्यान नहीं देते. लोगों ने बताया कि नल-जल योजना के बारे में पूछे जाने पर मुखिया कहते हैं कि वार्ड नंबर-4 में पीसीसी सड़क बनी हुई है. लिहाजा उसे तोड़कर पाइप नहीं बिछाई जा सकती है.
मुखिया ने मीडिया के सामने आने से किया इनकार
मुखिया बाबू जान अंसारी से जब उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने यह कह कर इनकार कर दिया कि उन्हें कैमरे पर आने का शौक नहीं है. वहीं, बीडीओ शशि भूषण सुमन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. उन्होंने कोरोना महामारी की वजह से खुद को व्यस्त बताया.