पश्चिम चंपारण (चनपटिया): गुरुवार को चनपटिया में सेंट्रल स्कूल का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. कुमारबाग में यह केंद्रीय विद्यालय बनाया गया है जिसका उद्घाटन गुरुवार को किया जायेगा.
केंद्रीय विद्यालय का तोहफा
यह विद्यालय अब तक अस्थायी भवन में संचालित किए जा रहे थे. लेकिन इस केंद्रीय विद्यालय के लिए बने नए भवन से सैकड़ो छात्रों को लाभ मिलेगा. अब एक जगह सुनियोजित तरीके से बच्चे ज्ञान अर्जित कर पायेंगे.
यह भी पढ़ें- रूपेश सिंह हत्याकांड: कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, बीजेपी ने कहा- सलाह की जरूरत नहीं
गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद
उद्घाटन के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सह बेतिया विधायिका रेणु देवी, पश्चिम चम्पारण के डीएम कुंदन कुमार, बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल, वाल्मीकिनगर सांसद सुनिल कुमार, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, क्षेत्रीय विधायक उमाकान्त सिंह, विधान पार्षद बगहा राजेश राम, विधान पार्षद वाल्मीकिनगर वीरेंद्र यादव, भा.प्र.स निधि पाण्डेय, अनिता करनवाल, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य प्रेम नारायण आदि मौजूद रहेंगे.