बेतिया (चनपटिया): कोरोना संकट काल में देश भर में आज धूमधाम से रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की, वहीं भाईयों ने भी बहन की रक्षा का संकल्प लिया और उपहार देकर उनकी खुशियों में शरीक हुए.
भाईयों के लंबी आयु की कामना
शहर के चनपटिया में भी राखी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. छोटी-छोटी बच्चियों और महिलाओं ने थाली में पूजन सामग्री लेकर भाइयों को मंगल टीका लगाया. इसके बाद उनकी कलाई पर सुंदर-सुंदर राखी बांधकर स्नेह जताया. बहनों की ओर से मुंह मीठा कराए जाने के बाद भाइयों की ओर से उनको उपहार दिए गए. कलाई पर राखी बांधने के साथ ही बहनों ने भाइयों के लिए लंबी आयु व खुशहाली की कामना भी की.
बहनों को मिला उपहार
इसके साथ ही भाईयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन दोहराया. छोटे बच्चों में भी रक्षाबंधन को लेकर विशेष उत्साह रहा. छोटे बालक सुबह से ही कलाई पर राखी बांधने को लेकर उत्सुक रहे. छोटी बच्चियों ने भी अपने छोटे व बड़े भाईयों को बड़े उत्साह के साथ रक्षा सूत्र बांधा और उनको बदले में चॉकलेट, नए वस्त्र व अन्य उपहार मिले जिसे पाकर बहनें खूब प्रसन्न हुईं.