बगहा: बीजेपी कोटे से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे पश्चिम चंपारण पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के एक साल के कार्यकाल का बखान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि आर्टिकल 370 है. राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि आर्टिकल 370 के हटने के बाद से पूरा कश्मीर आज चैन की नींद सो रहा है.
दरअसल, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे अनलॉक 1 में पहली बार बगहा पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस की. जहां उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि आर्टिक 370, राम मंदिर, तीन तलाक है. जो देशहित में हौ और इसमें जनता का पूर्ण समर्थन मिला है.
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का दावा
सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार काफी अच्छा काम कर रहे हैं. बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार अच्छा काम करी है.
कटावरोधी कार्यों का भी लिया जायजा
बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस के बाद राज्यसभा सांसद गंडक दियारा पार के प्रखंड पहुंचे. जहां पिपरासी में गंडक नदी किनारे हो रहे कटावरोधी कार्यों का भी जायजा लिया. इस दरम्यान उन्होंने कार्य करा रहे संवेदकों को ठीक से काम करने की नसीहत दी.