ETV Bharat / state

बगहा: मसान नदी से हो रहे कटाव का जायजा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे

बगहा में मशान नदी के कारण आसपास के इलाकों में तेजी से कटाव हो रहा है. इसका जायजा लेने के लिए राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे पहुंचे. उन्होंने लोगों को बांध निर्माण का भरोसा दिलाया.

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:05 PM IST

बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे
बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे

प. चंपारण(बगहा): इलाके में मशान नदी से हो रहे कटाव का जायजा लेने राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे बुधवार को शेरहवा पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मशान नदी पर बांध निर्माण करवाने का भरोसा दिया. राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात कर प्रपोजल बनाने को कहा है.

दरअसल, जिले में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां भी उफान पर हैं. मशान नदी के तांडव से रामनगर इलाके के शेरहवा, इनार बरवा, तमकुही, जोगिया और महुई समेत कई गांवों में कटाव शुरू हो गया है. बाढ़ और कटाव की स्थिति शुरू होते ही नेताओं-जनप्रतिनिधियों का दौरा और आश्वासन देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने मशान नदी से हो रहे कटाव के इलाके का निरीक्षण किया.

bagha
बाढ़ प्रभावितों से मिले राज्यसभा सांसद

एक दिन पहले एमएलसी ने भी किया था निरीक्षण
लगातार रुक-रुक कर बारिश होने से मशान पहाड़ी नदी उग्र रूप अपना चुकी है. जिसको लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि वे बिहार सरकार के मंत्री से बांध निर्माण के मुद्दे पर बात करेंगे. जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से भी मदद मिलेगी. बता दें कि एक दिन पहले प्राधिकार के एमएलसी राजेश राम ने भी इलाके का दौरा कर लोगों को भरोसा दिलाया था.

वर्षों से झेल रहे तबाही
बता दें कि मशान नदी प्रत्येक साल इस इलाके में तांडव मचाती है. इसकी धारा हर बार अलग दिशा में चोट करती है. हालांकि इस नदी पर कुछ दूर तक गाइड बांध का निर्माण किया गया है. बावजूद इसके कोई ठोस परिणाम नहीं निकला और जब मशान अपने प्रलयंकारी रूप में आती है तो भारी तबाही का मंजर दिखता है.

प. चंपारण(बगहा): इलाके में मशान नदी से हो रहे कटाव का जायजा लेने राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे बुधवार को शेरहवा पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मशान नदी पर बांध निर्माण करवाने का भरोसा दिया. राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात कर प्रपोजल बनाने को कहा है.

दरअसल, जिले में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां भी उफान पर हैं. मशान नदी के तांडव से रामनगर इलाके के शेरहवा, इनार बरवा, तमकुही, जोगिया और महुई समेत कई गांवों में कटाव शुरू हो गया है. बाढ़ और कटाव की स्थिति शुरू होते ही नेताओं-जनप्रतिनिधियों का दौरा और आश्वासन देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने मशान नदी से हो रहे कटाव के इलाके का निरीक्षण किया.

bagha
बाढ़ प्रभावितों से मिले राज्यसभा सांसद

एक दिन पहले एमएलसी ने भी किया था निरीक्षण
लगातार रुक-रुक कर बारिश होने से मशान पहाड़ी नदी उग्र रूप अपना चुकी है. जिसको लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि वे बिहार सरकार के मंत्री से बांध निर्माण के मुद्दे पर बात करेंगे. जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार से भी मदद मिलेगी. बता दें कि एक दिन पहले प्राधिकार के एमएलसी राजेश राम ने भी इलाके का दौरा कर लोगों को भरोसा दिलाया था.

वर्षों से झेल रहे तबाही
बता दें कि मशान नदी प्रत्येक साल इस इलाके में तांडव मचाती है. इसकी धारा हर बार अलग दिशा में चोट करती है. हालांकि इस नदी पर कुछ दूर तक गाइड बांध का निर्माण किया गया है. बावजूद इसके कोई ठोस परिणाम नहीं निकला और जब मशान अपने प्रलयंकारी रूप में आती है तो भारी तबाही का मंजर दिखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.