बेतिया: पूर्व विधायक व पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार राजन तिवारी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी पर वर्तमान सांसद संजय जायसवाल को जिताने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया.
पैसे देकर हुआ सीट बंटवारे का खेल
राजन तिवारी ने कहा कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जनता की पहली पसंद राजन तिवारी ही है. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सांसद डॉ संजय जयसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत पैसे देकर यह सीट रालोसपा के खाते में दी गयी है. संजय जयसवाल ने उनका टिकट कटवाने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया है, इसकी जांच सीबीआई से करवायी जानी चाहिए.
राजन तिवारी ही है जवाब
बीएसपी उम्मीदवार ने कहा कि वर्तमान सांसद को अगर कोई हरा सकता है तो राजन तिवारी में ही वो क्षमता है. संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को कोई उखाड़ सकता है तो वह सिर्फ राजन तिवारी ही है. सभी समुदायों के समर्थन के बलबूते वे डॉ संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को उखाड़ देंगे.
बीजेपी को भुगतनी पड़ेगी सजा
पूर्व विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कहा कि पार्टी ने ब्राह्मणों की अपेक्षा की है, जिसका खामियाजा उसे राज्य की सभी सीटों पर उठाना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि उनके पास ब्राह्मणों के साथ-साथ यादव और मुस्लिम समाज का भी पूरा समर्थन है.
लालू प्रसाद ही नेता थे और हमेशा रहेंगे
बीएसपी नेता ने खुद को महागठबंधन का अंग बताया. उन्होंने कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद थे और हमेशा रहेंगे. राजन तिवारी ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव द्वारा बनाये गये राष्ट्रीय महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. उन्होंने बताया कि वे 20 अप्रैल को अपना नामांकन दर्ज करेंगे.
बढ़ गया है सियासी तापमान
राजन तिवारी के चुनाव मैदान में उतरते ही सियासी तापमान बढ़ गया है. इससे पहले वो राजद से चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन पश्चिमी चंपारण सीट रालोसपा के खाते में चले जाने के बाद पूर्व विधायक ने बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.