ETV Bharat / state

'संजय जायसवाल जैसे बरगद के पेड़ को कोई उखाड़ सकता है तो वह सिर्फ राजन तिवारी ही है' - Sanjay Jaiswal

राजन तिवारी ने बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है.

राजन तिवारी
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 10:40 PM IST

बेतिया: पूर्व विधायक व पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार राजन तिवारी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी पर वर्तमान सांसद संजय जायसवाल को जिताने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया.

पैसे देकर हुआ सीट बंटवारे का खेल
राजन तिवारी ने कहा कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जनता की पहली पसंद राजन तिवारी ही है. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सांसद डॉ संजय जयसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत पैसे देकर यह सीट रालोसपा के खाते में दी गयी है. संजय जयसवाल ने उनका टिकट कटवाने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया है, इसकी जांच सीबीआई से करवायी जानी चाहिए.

राजन तिवारी ही है जवाब
बीएसपी उम्मीदवार ने कहा कि वर्तमान सांसद को अगर कोई हरा सकता है तो राजन तिवारी में ही वो क्षमता है. संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को कोई उखाड़ सकता है तो वह सिर्फ राजन तिवारी ही है. सभी समुदायों के समर्थन के बलबूते वे डॉ संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को उखाड़ देंगे.

बीजेपी को भुगतनी पड़ेगी सजा
पूर्व विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कहा कि पार्टी ने ब्राह्मणों की अपेक्षा की है, जिसका खामियाजा उसे राज्य की सभी सीटों पर उठाना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि उनके पास ब्राह्मणों के साथ-साथ यादव और मुस्लिम समाज का भी पूरा समर्थन है.

राजन तिवारी, बीएसपी उम्मीदवार

लालू प्रसाद ही नेता थे और हमेशा रहेंगे
बीएसपी नेता ने खुद को महागठबंधन का अंग बताया. उन्होंने कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद थे और हमेशा रहेंगे. राजन तिवारी ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव द्वारा बनाये गये राष्ट्रीय महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. उन्होंने बताया कि वे 20 अप्रैल को अपना नामांकन दर्ज करेंगे.

बढ़ गया है सियासी तापमान
राजन तिवारी के चुनाव मैदान में उतरते ही सियासी तापमान बढ़ गया है. इससे पहले वो राजद से चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन पश्चिमी चंपारण सीट रालोसपा के खाते में चले जाने के बाद पूर्व विधायक ने बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.

बेतिया: पूर्व विधायक व पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार राजन तिवारी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी पर वर्तमान सांसद संजय जायसवाल को जिताने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया.

पैसे देकर हुआ सीट बंटवारे का खेल
राजन तिवारी ने कहा कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जनता की पहली पसंद राजन तिवारी ही है. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सांसद डॉ संजय जयसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत पैसे देकर यह सीट रालोसपा के खाते में दी गयी है. संजय जयसवाल ने उनका टिकट कटवाने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया है, इसकी जांच सीबीआई से करवायी जानी चाहिए.

राजन तिवारी ही है जवाब
बीएसपी उम्मीदवार ने कहा कि वर्तमान सांसद को अगर कोई हरा सकता है तो राजन तिवारी में ही वो क्षमता है. संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को कोई उखाड़ सकता है तो वह सिर्फ राजन तिवारी ही है. सभी समुदायों के समर्थन के बलबूते वे डॉ संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को उखाड़ देंगे.

बीजेपी को भुगतनी पड़ेगी सजा
पूर्व विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कहा कि पार्टी ने ब्राह्मणों की अपेक्षा की है, जिसका खामियाजा उसे राज्य की सभी सीटों पर उठाना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि उनके पास ब्राह्मणों के साथ-साथ यादव और मुस्लिम समाज का भी पूरा समर्थन है.

राजन तिवारी, बीएसपी उम्मीदवार

लालू प्रसाद ही नेता थे और हमेशा रहेंगे
बीएसपी नेता ने खुद को महागठबंधन का अंग बताया. उन्होंने कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद थे और हमेशा रहेंगे. राजन तिवारी ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव द्वारा बनाये गये राष्ट्रीय महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. उन्होंने बताया कि वे 20 अप्रैल को अपना नामांकन दर्ज करेंगे.

बढ़ गया है सियासी तापमान
राजन तिवारी के चुनाव मैदान में उतरते ही सियासी तापमान बढ़ गया है. इससे पहले वो राजद से चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन पश्चिमी चंपारण सीट रालोसपा के खाते में चले जाने के बाद पूर्व विधायक ने बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.

Intro:बेतिया: संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को कोई उखाड़ सकता है तो सिर्फ राजन तिवारी। रालोसपा उम्मीदवार बीजेपी के द्वारा लाया गया उम्मीदवार है- राजन तिवारी। बीजेपी उम्मीदवार संजय जयसवाल पर गंभीर आरोप, साजिश के तहत पैसे देकर यह सीट रालोसपा के खाते में दिया गया है।


Body:बेतिया: पूर्व विधायक व पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार राजन तिवारी के चुनाव मैदान में उतरते ही जिले का सियासी तापमान बढ़ गया है। इससे पहले राजन तिवारी राजद से चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन पश्चिमी चंपारण सीट रालोसपा के खाते में चले जाने के बाद से पूर्व विधायक राजन तिवारी ने बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया । राजन तिवारी 20 अप्रैल को अपना मतदान दाखिल करेंगे। जिसको लेकर राजन तिवारी ने बेतिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जनता की पहली पसंद राजन तिवारी ही है। इस दौरान उन्होंने वर्तमान सांसद डॉ संजय जयसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत पैसे देकर यह सीट रालोसपा के खाते में दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन में पैसे के बल पर टिकट का बंटवारा हुआ है और संजय जयसवाल ने उनका टिकट कटवाने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया है। जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने अपने को महागठबंधन का अंग बताया है और कहा कि उनके नेता लालू प्रसाद थे और हमेशा रहेंगे। अपने को महागठबंधन प्रत्याशी बताते हुए राजन तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव द्वारा बनाया गया राष्ट्रीय महागठबंधन के प्रत्याशी हैं और पश्चिमी चंपारण सांसद को कोई हरा सकता है तो राजन तिवारी है। संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को कोई उखाड़ सकता है तो वह सिर्फ राजन तिवारी ही है। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने ब्राह्मणों की अपेक्षा की। जिसका खामियाजा पार्टी को राज्य के सभी सीटों पर उठाना पड़ेगा और ब्राह्मण के साथ-साथ यादव, मुस्लिम समाज का शत-प्रतिशत समर्थन उन्हें मिलेगा। जिसके बलबूते डॉ संजय जयसवाल जैसे बरगद के पेड़ को उखाड़ देंगे ।

बाइट- राजन तिवारी बीएसपी,उम्मीदवार


Conclusion: राजन तिवारी के मैदान में उतरने से पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर लड़ाई अब टक्कर की हो गई है। बता दें कि चुनाव की तारीख की घोषणा होने से पहले से ही राजन तिवारी लगातार पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। ऐसे में यह साफ हो गया था कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से राजन तिवारी चुनाव जरूर लड़ेंगे। अब देखना लाजमी होगा कि पश्चिमी चंपारण की जनता राजन तिवारी को अपने दिल में जगह देती है कि नहीं।

जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत,बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.