बेतिया: कोरोना काल के बाद परिचालित सवारी गाड़ी और मेमू ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है. बढ़े हुए रेल किराया से लोग परेशान हैं. लोकल यात्री को सफर करने के लिए अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है. इसी वजह से यात्रियों ने नरकटियागंज स्टेशन पर जमा होकर बढ़े रेल किराया को कम करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- नए विधायकों को नहीं मिला सरकारी आवास, जेब से भरना पड़ रहा किराया
बता दें कि बढ़े हुए रेल किराया से लोकल रेल यात्रियों को बस के किराए से ज्यादा महंगा पड़ रहा है. महज 7 से 10 किलोमीटर की दूरी सफर करने में रेल यात्रियों को 30 रुपये का टिकट कटाना पड़ रहा है. वहीं, लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय करने में भी यात्रियों को 30 रुपये का रेल टिकट लेना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से बढ़ाए गए किराया का असर लोगों के जेब पर पड़ रहा है.
पुराने नियम के अनुसार करें किराया निर्धारित
इसके कारण नाराज यात्रियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से उनकी आर्थिक स्थित खराब हो गई है. वहीं, रेल किराया बढ़ने से लोग और परेशान हो रहे हैं. इसलिए रेल प्रशासन से मांग है कि रेल किराया पुराने नियम के अनुसार निर्धारित किया जाए ताकि लोकल यात्रियों को राहत मिल सके.