ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: इम्युनिटी बढ़ाने का देसी नुस्खा, रेल कर्मियों ने जुगाड़ से बनाया स्टीम इनहेलेशन - रेलकर्मियों ने बनाया स्टीम इनहेलेशन

कोरोना से फेफड़ों को बचाने के लिए विशेषज्ञ भाप को फायदेमंद मान रहे हैं. उनका मानना है कि वायरस भाप लेने से निष्क्रिय हो जाता है. ऐसे में नरकटियागंज में जुगाड़ से बने एक खास यंत्र से लोको पायलट और गार्ड के साथ अन्य रेल कर्मी भाप ले रहे हैं, ताकि रेलकर्मी कोविड की चपेट में न आ सकें. जुगाड़ तकनीकी से बना ये स्टीम इनहेलेशन पूरे रेल विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 4:27 PM IST

पश्चिमी चंपारण: जिले के बेतिया में कोरोना काल में इम्युनिटी को मजबूत बनाने और खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कई जुगाड़ तकनीकी आजमाए जा रहे हैं. इन्हीं में से गर्म पानी की भाप लेना यानी स्टीम इनहेलेशन एक है. नरकटियागंज के रेलवे के रनिंग रूम में मुख्य क्रू नियंत्रण उमेश कुमार ने घरेलू उपकरणों से स्टीम इनहेलेशन बनाया है. इस स्टीम इनहेलेशन से लोको पायलट, गार्ड के साथ अन्य रेल कर्मी सुबह-शाम भाप ले रहे हैं, ताकि रेल कर्मी कोरोना की चपेट में आने से बच सकें.

ये भी पढ़ें- मुफ्त में भाप लीजिए ...कोरोना काल में गजब इनोवेशन, कुकर-स्टोव और पाइप से बनाया स्टीम पार्लर

जुगाड़ से बनाया स्टीम इनहेलेशन
रेल कर्मी पाइप के जरिए स्टीम ले रहे हैं. ये स्टीम गैस सिलेंडर पर रखे कुकर के जरिए पाइप से निकल रही है. कुकर में पानी डालकर गर्म किया जाता है, जिसके बाद गीजर वाले पाइप के जरिए गर्म पानी से भाप निकलने लगती है. जो पाइप के जरिए लोगों की नाक तक पहुंचती है. इससे काफी फायदा हो रहा है. अगर किसी को सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत है, ऐसे में जब से उसने भाप लेना शुरू किया तब से उसे फायदा हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्‍सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी

रेलकर्मियों ने अपनाया देसी नुस्खा
मुख्य क्रू नियंत्रण उमेश कुमार ने बताया कि भाप लेने से इस कोरोना संक्रमण काल में काफी फायदा होगा. स्टीम इनहेलेशन यानी गर्म पानी से भाप लेने से कोरोना संक्रमण खत्म हो जाता है. रेल कर्मी प्रतिदिन इस देसी नुस्खे को आजमा भी रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्टीम इनहेलेशन घर पर आसानी से बनाकर कोरोना महामारी से बचा जा सकता है.

पश्चिमी चंपारण: जिले के बेतिया में कोरोना काल में इम्युनिटी को मजबूत बनाने और खुद को संक्रमण से बचाने के लिए कई जुगाड़ तकनीकी आजमाए जा रहे हैं. इन्हीं में से गर्म पानी की भाप लेना यानी स्टीम इनहेलेशन एक है. नरकटियागंज के रेलवे के रनिंग रूम में मुख्य क्रू नियंत्रण उमेश कुमार ने घरेलू उपकरणों से स्टीम इनहेलेशन बनाया है. इस स्टीम इनहेलेशन से लोको पायलट, गार्ड के साथ अन्य रेल कर्मी सुबह-शाम भाप ले रहे हैं, ताकि रेल कर्मी कोरोना की चपेट में आने से बच सकें.

ये भी पढ़ें- मुफ्त में भाप लीजिए ...कोरोना काल में गजब इनोवेशन, कुकर-स्टोव और पाइप से बनाया स्टीम पार्लर

जुगाड़ से बनाया स्टीम इनहेलेशन
रेल कर्मी पाइप के जरिए स्टीम ले रहे हैं. ये स्टीम गैस सिलेंडर पर रखे कुकर के जरिए पाइप से निकल रही है. कुकर में पानी डालकर गर्म किया जाता है, जिसके बाद गीजर वाले पाइप के जरिए गर्म पानी से भाप निकलने लगती है. जो पाइप के जरिए लोगों की नाक तक पहुंचती है. इससे काफी फायदा हो रहा है. अगर किसी को सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत है, ऐसे में जब से उसने भाप लेना शुरू किया तब से उसे फायदा हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्‍सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी

रेलकर्मियों ने अपनाया देसी नुस्खा
मुख्य क्रू नियंत्रण उमेश कुमार ने बताया कि भाप लेने से इस कोरोना संक्रमण काल में काफी फायदा होगा. स्टीम इनहेलेशन यानी गर्म पानी से भाप लेने से कोरोना संक्रमण खत्म हो जाता है. रेल कर्मी प्रतिदिन इस देसी नुस्खे को आजमा भी रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्टीम इनहेलेशन घर पर आसानी से बनाकर कोरोना महामारी से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.